सिंगरौली। कलेक्टर श्री गौरव बैनल के निर्देशानुसार जिले में अवैध खनन और रेत-गिट्टी के अवैध परिवहन पर खनिज विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। खनिज अधिकारी सुश्री आकांक्षा पटेल के मार्गदर्शन में खनिज निरीक्षक श्री अशोक मिश्रा ने जांच के दौरान दो ट्रैक्टरों को जप्त किया।
सिंगरौली जिले में अवैध खनन और रेत-गिट्टी के परिवहन पर बड़ी कार्रवाई हुई है। कलेक्टर गौरव बैनल के निर्देश पर खनिज विभाग ने जांच के दौरान दो ट्रैक्टरों को जप्त किया। पुलिस थाने में वाहन सुरक्षार्थ खड़े कर दिए गए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, एम.पी.66 ए 2860 क्रमांक का ट्रैक्टर और बिना नंबर का महिंद्रा ट्रैक्टर रेत एवं गिट्टी के अवैध परिवहन में संलग्न पाए गए। दोनों वाहनों को पुलिस थाना बरगवां और पुलिस चौकी गोरबी में सुरक्षा हेतु खड़ा कराया गया है।
खनिज विभाग ने बताया कि जब्त वाहनों पर खनिज नियमों के तहत आगे की कार्रवाई की जाएगी। जिला प्रशासन ने चेतावनी दी है कि अवैध खनन या परिवहन में लिप्त किसी भी व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।










