Aari Work Blouse : आरी वर्क ब्लाउज़ के लेटेस्ट और ट्रेंडी डिज़ाइन आपको देंगे क्लासी लुक, देखे डिज़ाइन

By: Shabana Parveen

On: Saturday, February 24, 2024 3:20 PM

Aari Work Blouse : आरी वर्क ब्लाउज़ के लेटेस्ट और ट्रेंडी डिज़ाइन आपको देंगे क्लासी लुक, देखे डिज़ाइन
Google News
Follow Us

Aari Work Blouse : आरी वर्क ब्लाउज़ डिज़ाइन आधुनिक समय में एक नई क्रांति बन गए हैं और इनकी मांग बढ़ती जा रही है। इस संग्रह में शामिल नवीनतम डिज़ाइन इसका प्रमाण हैं। दक्षिण भारत हो या उत्तर भारत, महिलाएं विभिन्न कलेक्शन में ब्लाउज डिजाइन में आरी वर्क को प्राथमिकता देने लगी हैं। अगर आप भी आरी वर्क ब्लाउज़ डिज़ाइन देखना चाहती हैं तो इन नए ब्लाउज़ डिज़ाइनों को देख सकती हैं। इस कलेक्शन में आपको अपनी पसंद के हिसाब से अपने लिए ब्लाउज जरूर मिल जाएगा।

बेल्ट स्टाइल आरी वर्क ब्लाउज (Belt Style Aari Work Blouse)

Aari Work Blouse : आरी वर्क ब्लाउज़ के लेटेस्ट और ट्रेंडी डिज़ाइन आपको देंगे क्लासी लुक, देखे डिज़ाइन

ब्लाउज पर बेल्ट का स्टाइल काफी नया है। यह बेल्ट स्टाइल ब्लाउज काफी खूबसूरत है। ब्लाउज में सुनहरे, गुलाबी और नीले रंग का आरी वर्क है जो काफी खूबसूरत है। यह ब्लाउज मोती लेस वाला आधी आस्तीन वाला है। इस ब्लाउज को आप खास मौकों के लिए चुन सकती हैं।

ये भी पढ़े – 5,000mAh की दमदार बैटरी और 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ Vivo Y200e 5G मार्केट में मचा रहा धूम, देखें कीमत

हाई नेक आरी वर्क ब्लाउज (High Neck Aari Work Blouse)

Aari Work Blouse : आरी वर्क ब्लाउज़ के लेटेस्ट और ट्रेंडी डिज़ाइन आपको देंगे क्लासी लुक, देखे डिज़ाइन

यह हाई नेक आरी वर्क ब्लाउज काफी शानदार है। ब्लाउज में मल्टी कलर आरी वर्क है जो काफी खूबसूरत है। इस ब्लाउज को आप पार्टी वियर साड़ी के साथ पहन सकती हैं। अगर आप इस ब्लाउज को प्लेन साड़ी के साथ पहनेंगी तो यह प्लेन साड़ी में भी खूबसूरती बढ़ा देगा।

ये भी पढ़े – High Neck Blouse Design : कैजुअल से लेकर ऑफिस वियर के लिए बेस्ट है ये हाइ नेक ब्लाउज़, देखे डिज़ाइन्स

आरी वर्क क्रॉस हरा ब्लाउज (Aari Work Cross Blouse Design)

Aari Work Blouse : आरी वर्क ब्लाउज़ के लेटेस्ट और ट्रेंडी डिज़ाइन आपको देंगे क्लासी लुक, देखे डिज़ाइन

हरे रंग का यह ब्लाउज़ डिज़ाइन बहुत ही अद्भुत है। ब्लाउज की गर्दन और आस्तीन पर गुलाबी रंग की पाइपिंग है जो ब्लाउज को आकर्षक बनाती है। ब्लाउज की आस्तीन पर आरी वर्क है। यह ब्लाउज सिर्फ गहरे रंग की ही नहीं बल्कि हल्के रंग की साड़ियों पर भी अपना जादू बिखेरेगा।

https://urjanchaltiger.in/gold-necklace-design-if-you-like-to-wear-a-lightweight-necklace-then-this-design-will-give-you-a-classy-look-with-comfort/5542/

शेयर कीजिए

Shabana Parveen

मैं शबाना परवीन हूँ, पेशे से लाइफस्‍टाइल पत्रकार हूं। पत्रकारिता का मुझे कई साल का अनुभव हो चुका है। मुझे करियर, एजुकेशन, बॉलीवुड, सोसाइटी और विमेंस इंस्पिरेशन के साथ ट्रेंडिंग न्यूज पर लिखने में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। इन विषयों गहन अध्ययन और इस विषयों के जनकरों से चर्चा कर आप तक सही जानकारी पहुंचा पाती हूं। मैं बतौर संपादक urjanchaltiger.in से जुड़ी हुई हूँ। मै अपनी टीम के साथ आपको हरपल अप-टू-डेट रहने और अपकी लाइफस्‍टाइल को स्‍टाइलिश बनाने के टिप्स बताती रहूँगी। बॉलीवुड, फैशन ब्‍यूटी, ट्रेंडिंग टॉपिक से जुड़ी ताज़ा अपडेट के लिए हमसे जुड़े रहिए। मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in
For Feedback - Feedback@urjanchaltiger.in

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment