सिंगरौली NTPC की नहर में डूबने से युवक की मौत

By: Rakesh Kumar Vishwakarma

On: Sunday, July 6, 2025 10:26 PM

सिंगरौली NTPC की नहर में डूबने से युवक की मौत
Google News
Follow Us

सिंगरौली के विंध्यनगर थाना क्षेत्र में एक व्यवसायी का नहर में शव मिलने से हड़कंप मच गया है। स्थानीय लोगों की माने तो वीरेंद्र राय रात्रि में शौच के लिए बाहर निकले थे, लेकिन पुनः घर वापस नहीं पहुंचे। यह भी कहा जा रहा है की बारिश होने की वजह से उनका पैर फिसल गया और वो नहर में गिर गए। NTPC की नहर में गिरने से उनकी मौत हो गई। यह पूरा घटना क्रम विंध्यनगर थाना क्षेत्र के तेलगवां का है।

आज सुबह उनका शव NTPC के हाइड्रो प्लांट के पास उस स्थान पर मिला जहां जाली लगी हुई है। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है की मृतक वीरेंद्र राय तेलगवां में साइकिल दुकान का व्यवसाय करते थे और इलाके में एक सज्जन और मेहनती व्यक्ति के रूप में जाने जाते थे। इस घटना के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है। इस तरह से घट रही घटनाओं को लेकर स्थानीय लोगों ने प्रशासन से अपील की है कि नहरों के आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।

https://urjanchaltiger.in/11-policemen-including-outpost-in-charge-line-attached-in-singrauli/106771/

शेयर कीजिए

Rakesh Kumar Vishwakarma

राकेश कुमार विश्वकर्मा को मिडिया के क्षेत्र में 5 वर्षों से अधिक का अनुभव है। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने पत्रकारिता के लंबे करियर में ट्रेंडिंग कंटेंट को 'वायरल' बनाने के साथ-साथ राजनीती और मनोरंजन जगत पर भी विशेषज्ञता हासिल की है।
For Feedback - Feedback@urjanchaltiger.in

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment