सिंगरौली में उचित मूल्य दुकान पर 111 क्विंटल अनाज की कमी, विक्रेता पर FIR दर्ज

By: Rakesh Kumar Vishwakarma

On: Wednesday, October 22, 2025 5:55 PM

सिंगरौली में उचित मूल्य दुकान पर 111 क्विंटल अनाज की कमी, विक्रेता पर FIR दर्ज
Google News
Follow Us

सिंगरौली, 22 अक्टूबर 2025। जिले में सरकारी राशन वितरण व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। तहसील सरई की ग्राम पंचायत रजनिया में संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकान के विक्रेता के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। दुकान के स्टॉक में 111 क्विंटल 49 किलोग्राम अनाज की कमी पाई गई है।

सिंगरौली जिले के सरई तहसील की रजनिया उचित मूल्य दुकान में 111 क्विंटल से अधिक अनाज की कमी पाई गई। कलेक्टर के निर्देश पर विक्रेता के खिलाफ ईसी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई।

यह मामला तब सामने आया जब ग्राम पंचायत रजनिया के ग्रामीणों ने कलेक्टर की जनसुनवाई में सामूहिक आवेदन देकर शिकायत की थी कि उन्हें निर्धारित समय पर खाद्यान नहीं मिल रहा है। कलेक्टर श्री गौरव बैनल ने इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए सरई तहसीलदार श्री चन्द्रशेखर मिश्रा को तत्काल जांच के निर्देश दिए।

जांच के दौरान तहसीलदार की टीम ने उचित मूल्य दुकान का स्टॉक चेक किया। निरीक्षण में पाया गया कि दुकान में 66 क्विंटल 16 किलोग्राम गेहूं, 45 क्विंटल चावल और 38 किलोग्राम शक्कर की कमी है। इन खाद्यानों की कुल अनुमानित कीमत करीब ₹2 लाख 75 हजार 700 रुपए बताई जा रही है।

कलेक्टर के निर्देश पर इस मामले में दुकान संचालक रामकुशल कुशवाहा के खिलाफ ईसी एक्ट के तहत बीएनएस की धारा 316 (2), 316 (5), 3/7 के अंतर्गत एफआईआर दर्ज की गई है। वहीं, प्रभावित ग्रामीणों को राशन वितरण में किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए तहसील प्रशासन ने पृथक व्यवस्था की है। पात्र हितग्राहियों को उनके हिस्से का राशन अन्य माध्यम से उपलब्ध कराया जा रहा है।

कलेक्टर गौरव बैनल ने कहा कि जिले में सभी उचित मूल्य दुकानों की नियमित जांच जारी रहेगी। किसी भी प्रकार की गड़बड़ी मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

शेयर कीजिए

Rakesh Kumar Vishwakarma

राकेश कुमार विश्वकर्मा को मिडिया के क्षेत्र में 5 वर्षों से अधिक का अनुभव है। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने पत्रकारिता के लंबे करियर में ट्रेंडिंग कंटेंट को 'वायरल' बनाने के साथ-साथ राजनीती और मनोरंजन जगत पर भी विशेषज्ञता हासिल की है।
For Feedback - Feedback@urjanchaltiger.in

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment