सिंगरौली जिले के अतारी गांव में रविवार शाम आकाशीय बिजली गिरने से पानी की टंकी पर काम कर रहे चार मजदूर झुलस गए। घायलों को पुलिस और एंबुलेंस की मदद से नीवास अस्पताल भेजा गया, जहां इलाज जारी है। डॉक्टर लगातार उनकी हालत पर नजर रख रहे हैं।
कैसे हुआ घटना
सिंगरौली जिले के ग्राम अतारी में रविवार शाम एक दर्दनाक हादसा हुआ। पानी की टंकी पर काम कर रहे चार मजदूर अचानक आकाशीय बिजली की चपेट में आकर झुलस गए।
जैसे ही घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने दी, पुलिस चौकी प्रभारी तुरंत अपने दल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस टीम ने घायलों को प्राथमिक सहायता दी और तुरंत एंबुलेंस बुलाई।
हालत चिंताजनक
चारों घायलों को नजदीकी नीवास अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टर लगातार उनकी हालत पर नजर बनाए हुए हैं। फिलहाल उनकी स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर न केवल घायलों को बचाया बल्कि एंबुलेंस आने तक मौके पर मौजूद रही। समय रहते मदद मिलने से किसी बड़ी अनहोनी को टाल दिया गया।