सिंगरौली ।। सिंगरौली में बादल फटने से पूरा क्षेत्र अस्त-व्यस्त हो गया है। वहीं मूशला धार बारिश कोहराम मचाते नज़र आई तो दूसरी तरफ आकाशीय बिजली तांडव मचा रही है। आपको बता दे कि सरई थाना क्षेत्र अंतर्गत तिनगुड़ी पुलिस चौकी के इलाके में आज सुबह करीब 8:00 बजे आकाशीय बिजली गिरने से एक दर्दनाक हादसा हो गया है। जिससे फूलझर गांव के निवासी जयपाल सिंह पिता रूपसाय सिंह (40) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। यह घटना तेज बारिश के दौरान हुई, जब जयपाल सिंह किसी कार्य से बाहर थे।
युवक की आकस्मिक असमय मौत
सिंगरौली के वार्ड 38 ढोटी निवासी दिलीप शाह (30) की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से आकस्मिक मौत हो गई। यह हादसा अचानक हुई बारिश के दौरान उस समय हुआ जब दिलीप किसी कार्यवश बाहर निकले थे। इस हादसे के बाद उन्हें तत्काल परिजनों द्वारा ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं पोस्टमार्टम के लिए शव को पीएम कक्ष में भेजा गया है। इस असमय निधन की खबर से पूरे वार्ड और मोहल्ले में शोक की लहर दौड़ गई है।