सिंगरौली, मध्य प्रदेश,15 नवम्बर। धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर जिला स्तरीय जनजातीय गौरव दिवस समारोह अटल सामुदायिक भवन, बिलौजी में पूरे सम्मान और उत्साह के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ राज्य मंत्री राधा सिंह, सिंगरौली विधायक राम निवास शाह और देवसर विधायक राजेन्द्र मेश्राम सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भगवान बिरसा मुंडा के प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्जवलन कर किया।
राज्य मंत्री राधा सिंह ने कहा कि बिरसा मुंडा भारत के महान स्वतंत्रता सेनानी और आदिवासी समाज के गौरव थे। उन्होंने अपने समाज और मातृभूमि की रक्षा के लिए पूरे साहस से संघर्ष किया। सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आभार जताया, जिन्होंने भगवान बिरसा मुंडा की जयंती को ‘जनजातीय गौरव दिवस’ के रूप में मनाने का निर्णय लिया।
विधायक राम निवास शाह ने कहा कि बिरसा मुंडा सिर्फ स्वतंत्रता सेनानी ही नहीं, बल्कि सामाजिक चेतना और आदिवासी अस्मिता के प्रतीक हैं। देवसर विधायक राजेन्द्र मेश्राम ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में आज पूरा देश आदिवासी समाज की पहचान और योगदान को सम्मान दे रहा है।
समारोह में आदिवासी छात्रों और कलाकारों ने कर्मा, शैला और लोक नृत्य प्रस्तुत किए। राज्य मंत्री राधा सिंह और विधायक राजेन्द्र मेश्राम ने सांस्कृतिक प्रस्तुति देने वाले हर समूह को 11-11 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की। इसके साथ ही कई लाभार्थियों को वन अधिकार पत्र और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकानों की चाबियां भी सौंपी गईं।
जिला कलेक्टर गौरव बैनल ने बताया कि प्रशासन जनजातीय क्षेत्रों में सभी सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए सक्रिय है। समारोह के दौरान विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिसका अतिथियों ने निरीक्षण किया।
कार्यक्रम के बीच जबलपुर में आयोजित मुख्य राज्यस्तरीय समारोह का लाइव प्रसारण भी दिखाया गया, जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, राज्यपाल मंगूभाई पटेल और मुख्यमंत्री मोहन यादव का संबोधन सुना गया।
कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री, नगर निगम अध्यक्ष देवेश पांडे, भाजपा जिला अध्यक्ष सुंदर लाल शाह, जनजातीय कार्य विभाग अधिकारी मिथिलेश इवने सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और नागरिक उपस्थित रहे।










