सिंगरौली न्यूज़ लंघाडोल पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी लंघाडोल पुलिस ने किया अवैध रेत परिवहन के खिलाफ कार्यवाही

By: News Desk

On: Sunday, April 30, 2023 3:21 PM

Google News
Follow Us

सिंगरौली  जानकारी के अनुसार मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम ताल हुरदुल नदी से एक ट्रेक्टर रेत लोड कर रहा है कि सूचना पर तस्दीक हेतु मौके पर पहुँचे तो देखे कि, ग्राम ताल से हुरदुल नदी से मय रेत लोड कर मय एक लाल रंग का महिन्द्रा ट्रेक्टर ग्राम ताल तरफ आ रहा था, जिसकी ट्रॉली में रेत लोड है, जिसे रोककर ट्रॉली में रेत लोड के बारे पूँछताछ की गई तो, तो कोई वैध कागजात का होना नही बताया, उक्त ट्रेक्टर को मय चालक के रेत सहित जप्त किया गया तथा ट्रेक्टर को थाना लाकर सुक्षार्थ खडा कराया गया।

जप्त मसरुका

एक अदद ट्रेक्टर ट्रॉली रेत लोड कीमती 603000 लाख रुपये ।

आरोपी क नाम पता, व धारा

श्यामलाल प्रजापति पिता रामकुमार प्रजापति उम्र 36 वर्ष निवासी ताल,
अपराध क्र 143/23 धारा 379,414 भादवि एवं खान खनिज अधि. 4/21 कायम किया जाकर विवेचना में लिया गया।

उपरोक्त कार्यवाही मे

थाना प्रभारी लंघाडोल सुरेन्द्र यादव, सउनि परमहंश पाण्डेय, प्र.आर.355 रामनरेश प्रजापति, आर 15 पुष्पराज सिंह, आर 304 दिलेन्द्र यादव, आर. 569 आविद कुरैशी, आर. 726 चिन्टू सिंह एवं 692 गजेन्द्र धाकड़ की अहम भूमिका रही ।

शेयर कीजिए
For Feedback - Feedback@urjanchaltiger.in

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment