सिंगरौली न्यूज़ : मोरवा थाना मिली बड़ी कामयाबी अवैध शराब की तस्करी करते 2 आरोपी व 288 लीटर अवैध शराब के साथ

By: News Desk

On: Sunday, May 14, 2023 10:07 PM

Google News
Follow Us

सिंगरौली। जिले के मोरवा टी आई उमेश प्रताप सिंह ने अवैध शराब कारोबारियों के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए दो अगल -अलग स्थानों पर रेड कार्यवाही करते हुये कुल 288 लीटर अवैध शराब पकड़ा। मोरवा पुलिस को सुचना मिली की एक व्यक्ति स्वीफ्ट डिजायर से चटका एंव एक व्यक्ति बोलेरो वाहन मे पेड़ताली मे अवैध शराब की तस्करी करने जा रहे है। सुचना मिलते ही मोरवा टी आई उमेश प्रताप सिंह ने तत्काल दो अलग-अलग टीम बनाकर मुखबिर के बताये हुए स्थान पर रवाना किया जहाँ मोरवा पुलिस ने चटका नाला के पास

 

 

आरोपी विनय सिंह पिता अखिलेश्वर सिंह निवासी बरांव रीवा को स्वीफ्ट डिजायर कार मे रखी 15 पेटी बियर एंव केन सहित कुल 180 लीटर के साथ धर दबोगा वही मोरवा पुलिस ने दूसरी कार्यवाही ग्राम पेड़ताली मे किया जहां आरोपी गौरव सिंह पिता सजन सिंह निवासी बढोना सीधी को बोलेरो वाहन एंव वाहन मे रखे 12 पेटी देशी शराब कुल 108 लीटर अवैध शराब के साथ धर दबोचा। एंव एक आरोपी अँधेरे का फायदा उठाकर फरार हों गया।
मोरवा पुलिस ने कुल 288 लीटर अवैध शराब सहित स्वीफ्ट डिजायर एंव बोलेरो वाहन को जप्त कर लिया एंव आरोपियों के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर आरोपियों को न्यायालय मे पेश किया।

 

 

वाहन जप्त

  1. बोलेरो वाहन क्रमांक MP66ZA8042 में 12 पेटी देशी शराब कुल 108 लीटर कीमती करीबन 38000 रुपये के साथ पकडा गया
  2. स्विफ्ट डिजायर वाहन क्रमांक MP04EE1129 में 15 पेटी बियर व केन कुल 180 लीटर कीमती करीबन 37500 रुपये की जप्त किया गया।
 सिंगरौली न्यूज़ : मोरवा थाना अंतर्गत अवैध शराब की तस्करी करते 2 आरोपी व 288 लीटर अवैध शराब के साथ
सिंगरौली न्यूज़ : मोरवा थाना अंतर्गत अवैध शराब की तस्करी करते 2 आरोपी व 288 लीटर अवैध शराब के साथ

 

उक्त कार्यवाही में इनका महत्वपूर्ण भूमिका रहा।

निरी. यू.पी.सिंह, सउनि. प्रवीण मरावी, सउनि. रामनरेश शुक्ला, सउनि. उमेश अग्निहोत्री, प्रआर नीरज सिंह, सुमत कुमार, ओंकारनाथ कुशवाहा, आर. विवेक सिंह, सर्वेश यादव, सुरेश परस्ते, ऋषि सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

For Feedback - Feedback@urjanchaltiger.in

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment