सिंगरौली न्यूज़ : पुलिस अधीक्षक द्वरा जिले में संचालित स्पा सेंटरो में की रेड कार्यवाही के दौरान 13 युवतियों को रेस्क्यू कर मुक्त कराया गया

By: News Desk

On: Friday, May 12, 2023 10:47 PM

Google News
Follow Us

सिंगरौली  इस संबंध में पुलिस को मिल रही शिकायत के चलते आज शहर में अलग-अलग स्पा सेंटरों व मसाज पार्लरों में रेड कार्यवाही की गई। स्पॉ सेंटर में अनैतिक रूप से देह व्यापार के संबंध में शिकायतें लगातार विभिन्न माध्यम से प्राप्त हो रही थी। कार्यवाही के दौरान जिले में संचालित अंजली सुधांशु स्पा सेंटर, विन्ध्यनगर रोड एवं 777 (ट्रपल सेवन) स्पा सेंटर, बैढन में ग्राहक एवं बॉडी मसाज करने वाली युवतियॉ एवं आपत्तिजनक सामग्रियां पाई गई। पुलिस के द्वारा रेड कार्यवाही के दौरान अलग-अलग स्पॉ सेंटरो से कुल 13 युवतियों को रेस्क्यू कर मुक्त कराया गया एवं स्पॉ की आड अनैतिक कार्य से लाभ कमाने वाले स्पॉ संचालक एवं मैनेजर को पुलिस हिरासत में लिया जाकर पूछताछ की गई।

पूछताछ एवं परिस्थितिजन्य साक्ष्यों के आधार पर आरोपितों के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार करने के लिये पीटा एक्ट (प्रिवेंशन ऑफ इम्मोरल ट्रैफिकिंग एक्ट) के तहत महिला थाना जिला सिंगरौली में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि उक्त कार्यवाही में यह भी जॉच की जायेगी कि उक्त युवतियों को मानव दुर्व्यापार के तहत तो नही लाया गया है। यदि मानव दुर्व्यापार प्रकाश में आता है तो संबंधित मानव दुर्व्यापारी के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।

 

स्पा संचालकों द्वारा दूसरे शहरों से बुलाते थे युवतियों को

 

पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि पूछतांछ के दौरान यह संज्ञान में आया है कि शहर में संचालित स्पा सेंटरो में देह व्यापार की सूचना मिली थी। यहां पर अधिकांश ग्राहक दूसरे शहरों से आते हैं। ग्राहकों की रसीद मसाज की काटी जाती है। मगर, केबिन में युवतियों से स्पा के नाम पर गलत काम कराया जाता है। स्पा सेंटरों से कुल दस्तयाब 13 युवतियों को दस्तयाब किया गया है, जो कि असम, नागालैण्ड, उडीसा, कोलकाता एवं अन्य राज्यों से लाई गई थी।

ग्राहक को वाट्सएप पर भेजते थे फोटो

जॉच के दौरान यह भी पता चला कि स्पा सेंटर के संचालक दूसरे शहरों में रहने वाले ग्राहकों को अपने यहां काम करने वाली युवतियों के फोटो भेजते थे। ग्राहक को स्पा के लिए वही युवती उपलब्ध कराई जाती, जिसे वह पसंद करते थे। स्पा सेंटर और मसाज पार्लर की आड़ में चल रहे जिस्म फरोशी के धंधे पर सिंगरौली पुलिस ने दिनांक 12/05/2023 को छापामार कारवाई की गई।

 

उक्त शिकायतों को गंभीरता पूर्वक लेते हुये

 

पुलिस अधीक्षक सिंगरौली मो. यूसुफ कुरैशी द्वारा व देवेश पाठक नगर पुलिस अधीक्षक विन्ध्यनगर के पर्यवेक्षण में निरीक्षक अर्चना द्विवेदी, निरीक्षक अशोक सिंह परिहार, उप निरीक्षक रूपा अग्निहोत्री एवं उप निरीक्षक मनोज सिंह चौहान के नेतृत्व में टीम गठित की जाकर शिकायत की तस्दीक हेतु शहर के सभी स्पॉ सेंटरो में एक साथ रेड कार्यवाही की गई।

शेयर कीजिए
For Feedback - Feedback@urjanchaltiger.in

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

एक नज़र इधर भी ...

October 28, 2025

October 28, 2025

October 27, 2025

सिंगरौली में छठ पूजा पर कोल और फ्लाई ऐश वाहनों का संचालन रहेगा बंद

October 27, 2025

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने किया प्रदेश उपाध्यक्ष कांतिदेव सिंह का भव्य स्वागत

October 27, 2025

October 26, 2025

Leave a Comment