मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत इस दिन 1000 रु बहनों के बैंक खाते मेंआएगी, पढिए डिटेल

By: Shabana Parveen

On: Sunday, June 4, 2023 8:08 PM

Google News
Follow Us

सिगरौली ।। नगर पालिक निगम सिंगरौली के वार्ड क्रमांक 40 में स्थित सामुदायिक भवन बैढ़न में आयोजित कार्यक्रम में सिंगरौली विधान सभा के विधायक राम लल्लू बैस के द्वारा लाडली बहना योजना अंतर्गत पात्र बहनो को स्वीकृती पत्रो का वितरण किया गया ।

विधायक राम लल्लू बैस ने बहनो को संबोधित करते हुये कहा कि प्रदेश की बहनों को आर्थिक रूप से सुदृण और आत्मनिर्भर बनाने हेतु माननीय
मुख्यमंत्री जी दारा प्रारंभ की गई महत्वाकांक्षी योजना लाड़ली बहना योजना के तहत आज हमारी बहनो को स्वीकृति पत्र प्रदान किये गए है।

स्वीकृति पत्र तथा एक मुश्त राशि प्रतिमाह मिलनें से सभी बहनों में हर्ष का माहौल व्याप्त है। उन्होने महत्वाकांक्षी योजना हेतु माननीय मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उपस्थित बहनों से मुख्यमंत्री जी को आभार पत्र प्रेषित करनें की अपील की ।

विधायक ने कहा कि बहनों को कोई कष्ट न हो, उन्हें कार्यालयों के चक्कर न काटने पड़े इसलिए घर पर ही बहनों को योजना के स्वीकृति-पत्र प्रदान किए जा रहे हैं।उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना, महिला सशक्तिकरण की दिशा में प्रभावी कदम है।  योजना के क्रियान्वयन से एक संकल्प पूरा हो रहा है।इससे बहनों का आत्म-विश्वास बढ़ेगा और उनके सपने पूरे होंगे।

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत इस दिन 1000 रु बहनों के बैंक खाते मेंआएगी, पढिए डिटेल

उन्होने कहा कि यह योजना महिलाओं के लिए विकास का बड़ा अवसर साबित होगी। गरीब और मध्यम वर्गीय परिवार में घर गृहस्थी चलाने की जिम्मेदारी महिलाओं की ही रहती है। सीमित संसाधनों में कई बार उनकी छोटी-मोटी जरूरतें भी पूरी होना कठिन हो जाता है। लाड़ली बहना योजना से
हर माह मिलने वाली एक हजार रुपए की राशि इस कठिनाई को दूर करेगी।

अब घर की आवश्यकताओं, बच्चों की पढ़ाई, दवाई तथा अन्य कार्यों के लिए उन्हें मुखिया के आगे हाथ नहीं फैलाना पड़ेगा। इस राशि से बचत करके वे संकट में परिवार की मदद भी कर सकेंगी।

मुख्यमंत्री जी ने अपनी बहनों को जो वचन दिया है आज वह पूरा हो रहा है। बहनों को आज स्वीकृति पत्र प्रदान किए जा रहे हैं। उन्हें 10 जून को एक हजार रुपए की राशि उनके बैंक खाते में दी जाएगी। महिलाएं इस राशि का उचित उपयोग करेंगी। इस अवसर पर वार्ड पार्षद सीमा जयसवाल, समाजसेवी कुशुम शाह, उपायुक्त नगर निगम आरपी बैस, वार्ड प्रभारी एल.के सिंह सहित लाडली बहना उपस्थित रही।

Shabana Parveen

मैं शबाना परवीन हूँ, पेशे से लाइफस्‍टाइल पत्रकार हूं। पत्रकारिता का मुझे कई साल का अनुभव हो चुका है। मुझे करियर, एजुकेशन, बॉलीवुड, सोसाइटी और विमेंस इंस्पिरेशन के साथ ट्रेंडिंग न्यूज पर लिखने में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। इन विषयों गहन अध्ययन और इस विषयों के जनकरों से चर्चा कर आप तक सही जानकारी पहुंचा पाती हूं। मैं बतौर संपादक urjanchaltiger.in से जुड़ी हुई हूँ। मै अपनी टीम के साथ आपको हरपल अप-टू-डेट रहने और अपकी लाइफस्‍टाइल को स्‍टाइलिश बनाने के टिप्स बताती रहूँगी। बॉलीवुड, फैशन ब्‍यूटी, ट्रेंडिंग टॉपिक से जुड़ी ताज़ा अपडेट के लिए हमसे जुड़े रहिए। मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in
For Feedback - Feedback@urjanchaltiger.in

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment