क्या खरीदें चिकनकारीकुर्ती साड़ीलंहगासोने के जेवरमेकअप फुटवियर Trends

अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस पर बोले डॉ. मोहन यादव, चोर चोर मौसेरे भाई

By News Desk

Updated on:

CM Mohan Yadav

MP News : ईडी द्वारा अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद राष्ट्रीय स्तर पर बीजेपी नेता उनके इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। इसी क्रम में मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने भी अरविंद केजरीवाल से दिल्ली के सीएम पद से इस्तीफा देने को कहा। मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले में कार्यकर्ता सम्मेलन में अपने भाषण के दौरान सीएम मोहन यादव ने नरेंद्र मोदी सरकार के कामकाज की उपलब्धियों का बखान किया।

मोदी की गारंटी और मोदी है तो मुमकिन

लोकसभा चुनाव में 400 पार का नारा बुलंद करते हुए सीएम यादव ने कहा कि आज दुनिया देख रही है कि देश किस दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। इस दौरान उन्होंने लोगों के बीच दोहराया कि मोदी का गारंटी और मोदी है तो मुमकिन है। उन्होंने कहा कि सरकार चलाने के लिए आपको जनता के बीच जाना होगा। कोई सरकार जेल नहीं चलती। गैंगस्टर और डॉन जेल से ही अपना गिरोह चलाते हैं।

गैंगस्टर और डॉन जेल से अपना गिरोह चलाते

अपने भाषण के दौरान डॉ. मोहन यादव ने जेल से सरकार चलाने के फैसले के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आलोचना की और कहा कि सरकार लोगों द्वारा चलाई जाती है, जबकि गैंगस्टर और डॉन जेल से अपना गिरोह चलाते हैं। इतना ही नहीं केजरीवाल के बारे में उन्होंने कहा कि वह कहते थे कि मैं कभी सुरक्षा नहीं लूंगा सबसे ज्यादा सुरक्षा ली। मैं कभी सरकारी मकान नहीं लूंगा। मैंने सबसे बड़ा मकान ले लिया, भ्रष्टाचारियों का साथ कभी नहीं दूंगा। उनके दो मंत्रियों को जेल में बंद है।

चोर चोर मसोर भाई

अभी तक उन्हें पार्टी से नहीं निकाला गया है, अब तो खुद भी बंद हो गए मुख्यमंत्री होकर बड़ी-बड़ी बात करते थे। अब वह जेल में है। मुख्यमंत्री बनने के बाद जेल जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। ऐसे लोगों के प्रति समाज को जागरूक होना जरूरी है। इनके पीछे कांग्रेस के लोग खड़े हैं और कह रहे है। गलत हो गया, गलत हो गया । ऐसा नहीं है कि आपने यह मुहावरा सुना है, चोर चोर मसोर भाई, यह वही बात है।

ये भी पढे – CM Arvind Kejriwal Update : केंद्र सरकार के खिलाफ INDI गठबंधन 31 मार्च को रामलीला मैदान में करेगा महा रैली

ताज़ा अपडेट पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़े

Leave a Comment