Delhi NCR Schools Bomb Threats : आज सुबह से ही दिल्ली-एनसीआर में दहशत का माहौल है, क्योंकि दिल्ली-एनसीआर के अंदर आने वाले शहरों के करीब 60 से अधिक प्राइवेट स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। एक ईमेल प्रसारित किया गया था, जिसमें डीपीएस स्कूलों सहित कई प्रमुख स्कूलों में बम प्रत्यारोपण के बारे में जानकारी थी। इतना ही नहीं, दिल्ली-एनसीआर के फायर ब्रिगेड दफ्तरों को भी फोन करके बताया गया कि सभी प्राइवेट स्कूलों में बम रखे गए हैं, जो कुछ ही मिनटों में फट जाएंगे।
More than 60 Delhi-NCR schools get bomb threats, LG asks Commissioner for detailed report
Read @ANI Story | https://t.co/aaLsdWZVq2#Delhi #Schools #Bombthreats #DelhiPolice #VKSaxena pic.twitter.com/VdhhwNkdcW
— ANI Digital (@ani_digital) May 1, 2024
बम से उड़ाने की धमकी पर डीआइजी ने कहा
कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी पर डीआइजी, अपर. सीपी (एल एंड ओ), शिवहरि मीना का कहना है, “डीपीएस नोएडा में बम की धमकी के बारे में ईमेल के जरिए सूचना मिली थी। नोएडा पुलिस, फायर टेंडर और बम निरोधक दस्ते की टीमें मौके पर मौजूद हैं। छात्रों को घर वापस भेज दिया गया है। जांच चल रही है।” चल रहा है, अभी तक हमें कुछ नहीं मिला है…”
#WATCH | On bomb threat to several schools, DIG, Addl. CP (L&O), Shivhari Meena says, "Information was received via email regarding a bomb threat at DPS Noida. Teams of Noida Police, fire tenders, and Bomb Disposal Squad are present at the spot. Students have been sent back home.… pic.twitter.com/W3hyE3Nc5L
— ANI (@ANI) May 1, 2024
स्कूलों के साथ अस्पतालों को भी मिली धमकी
दिल्ली-एनसीआर के कई स्कूलों में बम की धमकी पर दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच के स्पेशल सीपी रविंदर यादव का कहना है, “ये ईमेल कई स्कूलों को मिले हैं। कुछ अस्पतालों को भी कल ये ईमेल मिले हैं। गहन जांच चल रही है। बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वाड और फायर टेंडर यहां मौजूद हैं…भले ही यह एक फर्जी कॉल हो, हम जोखिम नहीं उठा सकते। हम जांच करेंगे।”
#WATCH | On bomb threat to several schools in Delhi-NCR, Ravinder Yadav, Special CP, Delhi Police Crime Branch, says "These emails were received in several schools. Some hospitals also received these emails yesterday. Thorough checking is going on. Bomb Disposal Squad, Dog Squad… pic.twitter.com/gnFbYOLxtQ
— ANI (@ANI) May 1, 2024
घबराने की जरूरत नहीं है
कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी पर डीसीपी नई दिल्ली देवेश कुमार महला का कहना है, “एहतियात के तौर पर और जानकारी के आधार पर हमने सभी स्कूलों की जांच की है और कुछ भी नहीं मिला है। हम सभी से अपील करते हैं कि घबराने की जरूरत नहीं है।”
#WATCH | Delhi: On bomb threat to several schools, DCP New Delhi, Devesh Kumar Mahla says, "As a precautionary measure and based on the information, we have checked all the schools and nothing has been found. We appeal to everyone that there is no need to panic." pic.twitter.com/5bElo0mXE0
— ANI (@ANI) May 1, 2024
ये भी पढे – Anupama ने थामा बीजेपी का दामन