MDH और Everest मसाले भारतीय बाजार में खूब बिकते हैं। लेकिन अब इसकी गुणवत्ता सवालों के घेरे में है। दरअसल एमडीएच और एवरेस्ट कंपनियों के कुछ मसाला उत्पादों पर सिंगापुर और हांगकांग ने हाल ही में प्रतिबंध लगा दिया है।कारण स्वीकार्य सीमा से अधिक कीटनाशक ‘एथिलीन ऑक्साइड’ पाये जाना बताया गया है।
MDH और Everest से विवरण मांगा है।
वाणिज्य मंत्रालय ने इन दोनों देशों में मौजूद भारतीय दूतावासों को इस मामले पर एक विस्तृत रिपोर्ट भेजने का भी निर्देश दिया है।प्रतिबंध के लपेटे में आने वाली दोनों कंपनियों- MDH और Everest से भी विवरण मांगा है।
हांगकांग के खाद्य सुरक्षा नियामक ने उपभोक्ताओं से इन उत्पादों को न खरीदने और व्यापारियों से बिक्री न करने को कहा है। वहीं सिंगापुर खाद्य एजेंसी ने उत्पादों को वापस लेने का निर्देश दिया है।
1 thought on “MDH और Everest मसाले सिंगापुर और हांगकांग में प्रतिबंधित,जानिए क्यों ?”