MP News : भोपाल में पुराने मंत्रालय भवन की तीसरी मंजिल पर शनिवार सुबह आग लग गई। तेज हवा के कारण आग तेजी से फैली और कुछ ही देर में चौथी, पांचवीं और छठी मंजिल तक फैल गई। शनिवार सुबह साढ़े नौ बजे मंत्रालय के दरवाजे संख्या पांच और छह के बीच सफाई कर रहे कर्मचारियों ने पूर्व मंत्रालय भवन की तीसरी मंजिल से धुआं निकलता देख सुरक्षा कर्मियों को सूचना दी।
इसके तुरंत बाद, अग्निशमन कर्मचारी और पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे। शुरुआत में घटनास्थल पर आग बुझाने के लिए चार अग्निशमन विभाग तैनात किए गए थे, लेकिन तेज हवा के कारण आग तेजी से फैल गई और चौथी, पांचवीं और छठी मंजिल को भी आग ने चपेट में ले लिया। फिलहाल, वल्लभ भवन प्रबंधन ने नुकसान के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।
ये भी पढ़े – अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस! LPG Gas Cylinder की कीमतों में 100 रुपये की छूट का ऐलान
MP News : SDRF की टीम पहुंची
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, साथ ही जिला प्रशासन और नगर निगम घटनास्थल पर पहुंचे। एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। घटनास्थल पर पुलिस अधिकारी भी तैनात हैं। जोन 2 की डीसीपी श्रद्धा तिवारी ने बताया कि फोर्स तुरंत यहां पहुंच गई थी। सभी फायरफाइटर्स को बुला लिया गया है।
दूसरी और तीसरी मंजिल पर लगी आग पर काबू पा लिया गया है और चौथी मंजिल पर लगी आग को बुझाने की कोशिशें जारी हैं। एसडीआरएफ की टीम प्रवेश कर चुकी है। अगर कोई अंदर फंसा है तो उसे निकालने की प्रक्रिया चल रही है। गौरतलब है कि वल्लभ भवन राज्य सरकार का सबसे महत्वपूर्ण कार्यालय है, जिसमें मुख्यमंत्री समेत कई मंत्रियों के कार्यालय हैं। यहां सरकारी विभागों से संबंधित महत्वपूर्ण दस्तावेज रखे जाते हैं।