क्या खरीदें चिकनकारीकुर्ती साड़ीलंहगासोने के जेवरमेकअप फुटवियर Trends

Mangalsutra Design : मंगलसूत्र के ये डिज़ाइन रोजाना पहनने के लिए है बेस्ट, आपको देंगे क्लासी लूक

By Shabana Parveen

Published on:

Trends

Mangalsutra Design : ये काले मोतियों वाले मंगलसूत्र के नए डिजाइन हैं। बदलाव ही संसार का नियम है और महिलाएं इस नियम को बहुत अच्छे से समझती हैं। इसीलिए आप समय के साथ उनके कपड़ों को बदलते हुए देख सकते हैं। लेकिन बदलाव के साथ-साथ परंपरा का भी ध्यान रखना होगा। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप मंगलसूत्र का डिज़ाइन कैसे चुनते हैं, भारत में कई क्षेत्र और समुदाय इस पर काले मोतियों का होना जरूरी मानते हैं। ऐसा माना जाता है कि काले मोती पहनने से पति-पत्नी की बुरी नजर दूर हो जाती है। इसलिए आज हम आपके लिए मंगलसूत्र की कुछ बेहतरीन डिज़ाइन के बारे मे बताने वाले है जो दिखने मे बहुत प्यारी है।

मयूर मंगलसूत्र (Peacock Mangalsutra)

मोर न केवल भारत का राष्ट्रीय पक्षी है बल्कि सबसे खूबसूरत पक्षियों में से एक है। मोर डिजाइन वाला यह मंगलसूत्र भी उतना ही खूबसूरत है। रोजाना के साथ किसी खास मौको पर पहनने के लिए बेस्ट है मोर डिज़ाइन वाली ये मंगलसूत्र।

कॉम्बो मंगलसूत्र (Combo Mangalsutra)

अगर आप हल्के मंगलसूत्र के साथ-साथ बेहद हल्के वजन की चेन भी चाहती हैं तो आपको यह डिजाइन ट्राई करना चाहिए। रोजाना पहनने के लिए यह मंगलसूत्र एक अच्छा विकल्प हो सकता है।

झुमके के साथ मंगलसूत्र (Mangalsutra With Earrings)

अगर आपको रोजाना साड़ी पहनना पसंद है और आप हर साड़ी से मैचिंग डिजाइन वाला मंगलसूत्र चाहती हैं तो आप इसे खरीद सकती हैं। इसमें लगे हीरे इसकी चमक को चार गुना बढ़ा देते हैं।

Shabana Parveen

मैं शबाना परवीन हूँ, पेशे से लाइफस्‍टाइल पत्रकार हूं। पत्रकारिता का मुझे कई साल का अनुभव हो चुका है। मुझे करियर, एजुकेशन, बॉलीवुड, सोसाइटी और विमेंस इंस्पिरेशन के साथ ट्रेंडिंग न्यूज पर लिखने में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। इन विषयों गहन अध्ययन और इस विषयों के जनकरों से चर्चा कर आप तक सही जानकारी पहुंचा पाती हूं। मैं बतौर संपादक urjanchaltiger.in से जुड़ी हुई हूँ। मै अपनी टीम के साथ आपको हरपल अप-टू-डेट रहने और अपकी लाइफस्‍टाइल को स्‍टाइलिश बनाने के टिप्स बताती रहूँगी। बॉलीवुड, फैशन ब्‍यूटी, ट्रेंडिंग टॉपिक से जुड़ी ताज़ा अपडेट के लिए हमसे जुड़े रहिए। मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in

Leave a Comment