---Advertisement---

सिंगरौली NH-39 पर बड़ा हादसा, घर वापस जा रहे युवक की दर्दनाक मौत!

By: Rakesh Kumar Vishwakarma

On: Friday, July 11, 2025 11:42 PM

सिंगरौली NH-39 पर बड़ा हादसा, घर वापस जा रहे युवक की दर्दनाक मौत!
Google News
Follow Us
---Advertisement---

मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले की सड़कें यमराज बन बैठी हैं, इसमें भी ये अकेले नहीं है बल्कि इसके ऊपर चल रहे कंपनियों के कोल वाहन भी हैंI जिसकी सहायता से लोगों को सीधे यमराज से मुलाकात करा दी जाती हैI यहां देखा जाये तो एक दिन भी ऐसा खाली नहीं जाता जिस दिन कोई दुर्घटना/हादसा न घटने की सूचना मिलती होI इन सबको मद्देनजर रखते हुए प्रशासन आदेश जारी करती है, लेकिन उसे ठण्डे बस्ते में डालकर रख दिया जाता हैI जिसका जीता-जागता नमूना दिन-प्रतिदिन सबको मिल रहा हैI

गुस्साए ग्रामीणों ने जाम किया NH 39

आपको बता दें की आज पुनः एक घर सुना हो गया, एक माँ-बाप की रोशनी चली गई. सिंगरौली के जियावन थाना क्षेत्र NH-39 झुरही तिराहे पर बाइक सवार युवक को बेलगाम ट्रेलर ने टक्कर मार दीI जिससे युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गईI मृत युवक की पहचान सीधी सिहावल के हटवा (पटपरा) के अनिल यादव के रूप में हुई है। जो किसी काम से सिंगरौली आया था और वह घर वापस जा रहा था तभी बीच रास्ते झुरही में ट्रेलर ने टक्कर मार दीI इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचे और पूरी सड़क को 03 घंटे तक जाम कर दियाI

Rakesh Kumar Vishwakarma

राकेश कुमार विश्वकर्मा को मिडिया के क्षेत्र में 5 वर्षों से अधिक का अनुभव है। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने पत्रकारिता के लंबे करियर में ट्रेंडिंग कंटेंट को 'वायरल' बनाने के साथ-साथ राजनीती और मनोरंजन जगत पर भी विशेषज्ञता हासिल की है।
For Feedback - editor@urjanchaltiger.in

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment