Lok Sabha Election 2024 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज तमिलनाडु के सेलम में रैली करते हुए विपक्षी गठबंधन INDIA पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार तो अभी शुरू हुआ है, लेकिन मुंबई में हुई पहली रैली में ही भारतीय गठबंधन की योजना खुलकर सामने आ गयी।
#WATCH | Tamil Nadu: Prime Minister Narendra Modi says, "…Mariamman yahan ki Shakti hai. In Tamil Nadu Kanchi Kamakshi is 'Shakti', Madurai Meenakshi is 'Shakti'…Congress, DMK & INDI alliance says they will destory this (Shakti)…" pic.twitter.com/EGsctQcp5a
— ANI (@ANI) March 19, 2024
उनका कहना है कि उन्हें हिंदू धर्म में जिस शक्ति पर विश्वास है, उसे नष्ट करना होगा। तमिलनाडु का हर व्यक्ति जानता है कि हिंदू धर्म में शक्ति किसे कहा जाता है। हमारे धर्मग्रंथ इस बात के साक्षी हैं कि जो शक्ति को नष्ट करने की बात सोचते हैं, विनाश उनका ही होता है।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi says, "Hamare shastra sakshi hai ki vinash unka hota hai jo Shakti ko khatam karne ka vichar rakhte hai'…" pic.twitter.com/Ma5e1X4Xdo
— ANI (@ANI) March 19, 2024
Lok Sabha Election 2024
प्रधानमंत्री मोदी आगे कहते है ऐसे खतरनाक आइडिया को हराने की शुरुआत 19 अप्रैल को सबसे पहले मेरा तमिलनाडु करेगा। INDI Alliance के लोग बार-बार और जानबूझकर हिंदू धर्म का अपमान करते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि हिंदू धर्म के खिलाफ उनका हर बयान बहुत सोच-समझकर दिया जाता है। आप देखिए, DMK और कांग्रेस का INDI गठबंधन किसी अन्य धर्म का अपमान नहीं करता है, वे किसी अन्य धर्म के खिलाफ एक भी शब्द नहीं बोलते हैं, लेकिन वे हिंदू धर्म को गाली देने में एक सेकंड भी बर्बाद नहीं करते हैं।
#WATCH | PM Modi says, "INDI alliance deliberately insult Hindu Dharma & every statement against Hindu Dharma is well thought of. Congress-DMK INDI alliance never speak against other religions. But they do not take a second to insult Hindu Dharma…" pic.twitter.com/72MHMTCGFc
— ANI (@ANI) March 19, 2024
ये भी पढे – Lok Sabha Election 2024 : सीता सोरेन के बीजेपी में शामिल होने पर कांग्रेस नेता अजॉय कुमार ने कही बड़ी बात