Lok Sabha Election 2024 : जेएमएम की पूर्व नेता सीता सोरेन के बीजेपी में शामिल होने पर कांग्रेस नेता अजॉय कुमार कहते हैं, “मुझे लगता है कि सीता सोरेन ने बहुत बड़ी गलती की है। हम नहीं कह सकते कि वह किस दबाव में गई हैं। झारखंड की जनता हेमंत सोरेन के साथ है और वे माफ नहीं करेंगे।” बीजेपी ने एक आदिवासी नेता को झूठे केस में जेल भेज दिया… ईडी और सीबीआई बीजेपी के बाउंसर हैं… चुनावी बॉन्ड में छापेमारी कर पैसे की उगाही की जा रही थी। ईडी और सीबीआई बीजेपी के पैसे उगाही करने वाले गिरोह हैं। हमें नहीं पता कि उन्होंने सीता सोरेन के साथ क्या किया…”
#WATCH | Delhi: On former JMM leader Sita Soren joining BJP, Congress leader Ajoy Kumar says, "I think Sita Soren has made a huge mistake. We cannot say under what pressure she has gone. The people of Jharkhand are with Hemant Soren and they will not forgive how the BJP sent an… pic.twitter.com/m86T5ZFyIS
— ANI (@ANI) March 19, 2024
Lok Sabha Election 2024 : जेएमएम की पूर्व विधायक और झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन बीजेपी में शामिल हो गईं।
#WATCH | Delhi: Former JMM MLA and sister-in-law of former Jharkhand CM Hemant Soren- Sita Soren joins BJP. pic.twitter.com/HiG9Nlsm8I
— ANI (@ANI) March 19, 2024
मुझे कभी भी पार्टी से वह सम्मान नहीं मिला जिसकी मैं हकदार थी – सीता सोरेन
बीजेपी में शामिल होने के बाद सीता सोरेन कहती हैं, “मैंने 14 साल तक पार्टी (जेएमएम) के लिए काम किया लेकिन मुझे कभी भी पार्टी से वह सम्मान नहीं मिला जिसकी मैं हकदार थी। इस वजह से मुझे यह फैसला (बीजेपी में शामिल होने का) लेना पड़ा।” पीएम मोदी, जेपी नड्डा जी और अमित शाह जी पर भरोसा रखते हुए मैं आज बीजेपी में शामिल हो गया. हमें झारखंड और अपने आदिवासी भाइयों की जिंदगी को बचाना है. झारखंड में बदलाव की जरूरत है.”
After joining BJP, Sita Soren says, "I worked for the party (JMM) for 14 years but I never got the respect I deserved from the party. Due to this, I had to take this decision (to join BJP). Expressing my confidence in PM Modi, JP Nadda ji and Amit Shah ji, I joined the BJP today.… pic.twitter.com/wPHLKpMoD0
— ANI (@ANI) March 19, 2024
ये भी पढे – Lok Sabha Election 2024 : वोटर आईडी कार्ड नहीं होने पर भी दे सकते है वोट? लिस्ट में चेक करे नाम