Lok Sabha Election 2024 : देश में 2024 लोकसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं। सुप्रीम कोर्ट द्वारा आप सांसद संजय सिंह को जमानत दिए जाने पर आप नेता गोपाल राय ने कल कहा कि एक बात स्पष्ट हो गई है कि आरोप बिना किसी सबूत और बिना किसी आधार के लगाए गए और हमारे नेताओं को गिरफ्तार कर लिया गया। कल ये सारी सच्चाई सामने आ गई।
#WATCH | On Supreme Court granted bail to AAP MP Sanjay Singh, AAP leader Gopal Rai says, "…One thing has become clear yesterday that the allegations were made without any evidence and without any basis and our leaders were arrested. Yesterday all this truth came to light in… pic.twitter.com/UTNBMdaVWw
— ANI (@ANI) April 3, 2024
आप नेता गोपाल राय ने कहा है कि केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ 7 अप्रैल को देशभर में सामूहिक उपवास किया जाएगा। गोपाल राय ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये बात कही। उन्होंने यह भी कहा है कि अरविंद केजरीवाल को एक साजिश के तहत गिरफ्तार किया गया है।
#WATCH | AAP leader Gopal Rai says, "All AAP Ministers, MLAs, MPs and party leaders will observe a 'Samuhik Upwas' at Jantar Mantar on April 7 to protest against the arrest of CM Arvind Kejriwal. We also appeal to people that all those who are against the arrest of CM Arvind… pic.twitter.com/COToSjJqs4
— ANI (@ANI) April 3, 2024
Lok Sabha Election 2024 : गवाहों को डराया धमकाया जा रहा-गोपाल राय
आम आदमी पार्टी नेता गोपाल राय प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं। उन्होंने कहा है कि गवाहों से बयान लिए जा रहे हैं, उन्हें धमकाया जा रहा है। आपातकालीन विभाग को छह महीने में कोई सबूत नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल को एक साजिश के तहत जेल भेजा गया है।
ये भी पढे – दर्दनाक हादसा ! बैटरी मे विस्फोट से एक ही परिवार के 7 लोगों ने गवाई जान