क्या खरीदें चिकनकारीकुर्ती साड़ीलंहगासोने के जेवरमेकअप फुटवियर Trends

Kurta with Pant : बेहद कम कीमत में ऑनलाइन मिल रहे ये ट्रेंडी कुर्ती के साथ पैन्ट्स, देंगे यूनिक लुक

By Shabana Parveen

Published on:

Kurta with Pant Design : मार्च का महिना शुरू हो चूका है और गर्मी भी धीरे-धीरे बढ़ रही है। लडकियों को गर्मी में कुर्ती पहनना पसंद है। वे अक्सर कुर्तियों के लेटेस्ट डिज़ाइन की तलाश में रहती है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको पैंट और दुपट्टे के साथ कुर्ता का बेहद खुबसूरत डिज़ाइन दिखाने वाले है। हमारे द्वारा दिखाए गए ये पैंट के साथ कुर्ता आपको ऑनलाइन आसानी से 700 रुपये से कम कीमत में मिल जायेंगे।

Embroidered Kurta with Pant

Cotton Blend Straight Embroidered Kurta with Pant ग्रीन कलर की ये शानदार कुर्ता सेट आपको इस गर्मी पहनने के लिए बेस्ट है। इस ड्रेस को पहन कर आप कॉलेज या ऑफिस भी जा सकती है। इस ड्रेस को आप ऑनलाइन आसानी से खरीद सकती है।

Straight Solid Kurta with Pant

Kurta with Pant : बेहद कम कीमत में ऑनलाइन मिल रहे ये ट्रेंडी कुर्ती के साथ पैन्ट्स, देंगे यूनिक लुक

पर्पल कलर आजकल खूब चलन में है इस कलर की ड्रेस को लड़कियां बहुत ज्यादा पसंद कर रही है, ये ड्रेस दिखने के साथ पहनने में भी बहुत कम्फ़र्टेबल है।

Kurta with Pant & Dupatta

Kurta with Pant & Dupatta

गर्मियों में मौसम में रोजाना पहनने के लिए ये पीले कलर कुर्ता पैंट बिलकुल परफेक्ट है। इस ड्रेस में आपको कम्फर्ट फील के साथ खुबसूरत लुक भी मिलेगा। इस ड्रेस को आप ऑनलाइन खरीद सकती है।

ये भी पढ़े – Dress For Summer : 500 रुपये से कम में मिल रहा ये समर ड्रेस, गर्मियों में पहनने के लिए है बेस्ट

फैशन से जुड़े ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़े

Shabana Parveen

मैं शबाना परवीन हूँ, पेशे से लाइफस्‍टाइल पत्रकार हूं। पत्रकारिता का मुझे कई साल का अनुभव हो चुका है। मुझे करियर, एजुकेशन, बॉलीवुड, सोसाइटी और विमेंस इंस्पिरेशन के साथ ट्रेंडिंग न्यूज पर लिखने में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। इन विषयों गहन अध्ययन और इस विषयों के जनकरों से चर्चा कर आप तक सही जानकारी पहुंचा पाती हूं। मैं बतौर संपादक urjanchaltiger.in से जुड़ी हुई हूँ। मै अपनी टीम के साथ आपको हरपल अप-टू-डेट रहने और अपकी लाइफस्‍टाइल को स्‍टाइलिश बनाने के टिप्स बताती रहूँगी। बॉलीवुड, फैशन ब्‍यूटी, ट्रेंडिंग टॉपिक से जुड़ी ताज़ा अपडेट के लिए हमसे जुड़े रहिए। मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in

Leave a Comment