MP News : मध्य प्रदेश में नर्सिंग घोटाले और बढ़ते अपराधों को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सरकार से पुछे 5 सवाल। जीतू पटवारी ने एक्स पर पोस्ट लिखकर कहा कि मुख्यमंत्री मोहन यादव और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। अगर यह जानकारी सही है तो मेरे पास उनसे पांच सवाल भी हैं।
1). व्यापमं तो छुपा गए, लेकिन नर्सिंग घोटाले का “असली-सच” जनता को कब बताएंगे! क्या नर्सिंगकांड में मंत्री की जवाब देही तय करेंगे क्या ?
2). जंगलराज का टैग से मुक्ति कब मिलेगी? सरकार 100 दिन की कार्ययोजना का क्या हुआ ?
3.) मध्य प्रदेश में 17 बहनों की रोज़ अत्याचार होते है !(एनसीआरबी) के आंकड़ों का औसत ! अब तक के सबसे असफल गृहमंत्री कानून-व्यवस्था कैसे सुधारेंगे?
4.) रिजर्व बैंक ने कर्ज देने से मना कर दिया! फिर भी “सरकारी-लग्जरी” क्यों चल रही है?
5.) अनुसूचित जाति जनजाति पर होने वाले अत्याचारों को लेकर congress पार्टी का प्रतिनिधिमंडल मिलकर आपको सुझाव देना चाहते है समय देगें क्या !
सोशल मीडिया बता रहा है आज मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं! यदि यह सच है, तो मेरे भी 5 सवाल हैं!
1). व्यापमं तो छुपा गए, लेकिन नर्सिंग घोटाले का "असली-सच" जनता को कब बताएंगे!
क्या नर्सिंगकांड में मंत्री की जवाब देही तय करेंगे क्या ?
2). जंगलराज का टैग से…— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) May 31, 2024