क्या खरीदें चिकनकारीकुर्ती साड़ीलंहगासोने के जेवरमेकअप फुटवियर Trends

सिंपल डिज़ाइन लहंगा पहनकर बोर हो गई हैं तो एक बार ये Multi-Colored Lehenga सेट जरूर ट्राई करें

By Shabana Parveen

Published on:

सिंपल डिज़ाइन लहंगा पहनकर बोर हो गई हैं तो एक बार ये Multi-Colored Lehenga सेट जरूर ट्राई करें

Multi-Colored Lehenga : आकर्षक लुक पाने के लिए हम क्या कुछ नहीं करते। खासतौर पर अगर आपको किसी शादी या फंक्शन में शामिल होना हो तो ये तैयारियां और भी बढ़ जाती हैं। शादी और फंक्शन में जाते वक्त हम ज्यादातर लहंगा पहनना पसंद करते हैं। लहंगा आपको ट्रेडिशनल लुक के साथ-साथ स्टाइलिश लुक भी देता है। हर महिला की अपनी पसंद होती है। चाहे बात रंगों की हो या कुछ और। किसी को हरा रंग पसंद है तो किसी को लाल। हर किसी की अपनी पसंद होती है।

Today we have brought this colourful collection. Your heart will blossom as soon as you see it. Today we will show you beautiful multi-coloured lehenga choli. Which you can wear in any wedding or party function.

Multi-Colored Kora Silk Block Printed Lehenga Set

पर्पल शेड का यह खूबसूरत लहंगा चोली आपको आकर्षक लुक देगा। इस लहंगे के साथ आने वाला ब्लाउज बेहद फैंसी है और इसमें बेहतरीन कढ़ाई है। इसका दुपट्टा भी खूबसूरत है। इसे आप नाइट पार्टी में पहन सकती हैं। ये लहंगा चोली शाम की पार्टी के लिए बेस्ट रहेगा।

Multi-Colored Silk Printed Lehenga Set

अगर आपकोब्लू कलर बेहद पसंद है तो इस तरह का ब्लू शेड मल्टी कलर लहंगा आपके लिए बेस्ट रहेगा। इस तरह के लहंगे के साथ आप ग्रीन स्टोन की कुंदन ज्वेलरी स्टाइल कर सकती हैं। इस लहंगे के साथ आने वाला ब्लाउज बहुत ही फैंसी और स्टाइलिश है।

Multi-Colored Block Printed Lehenga Set

अगर आपका पसंदीदा रंग गुलाबी है तो आप इस गुलाबी शेड का मल्टीकलर लहंगा चोली पहन सकती हैं। इस लहंगे के साथ आने वाले दुपट्टे पर भी बॉर्डर वर्क है। इसका ब्लाउज बारीक कढ़ाई वाला है। इस मल्टी कलर लहंगा चोली को आप होली जैसे खास दिन पर भी पहन सकती हैं।

Shabana Parveen

मैं शबाना परवीन हूँ, पेशे से लाइफस्‍टाइल पत्रकार हूं। पत्रकारिता का मुझे कई साल का अनुभव हो चुका है। मुझे करियर, एजुकेशन, बॉलीवुड, सोसाइटी और विमेंस इंस्पिरेशन के साथ ट्रेंडिंग न्यूज पर लिखने में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। इन विषयों गहन अध्ययन और इस विषयों के जनकरों से चर्चा कर आप तक सही जानकारी पहुंचा पाती हूं। मैं बतौर संपादक urjanchaltiger.in से जुड़ी हुई हूँ। मै अपनी टीम के साथ आपको हरपल अप-टू-डेट रहने और अपकी लाइफस्‍टाइल को स्‍टाइलिश बनाने के टिप्स बताती रहूँगी। बॉलीवुड, फैशन ब्‍यूटी, ट्रेंडिंग टॉपिक से जुड़ी ताज़ा अपडेट के लिए हमसे जुड़े रहिए। मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in

Leave a Comment