Hoop Earrings : महिलाएं झुमके पहनकर अपनी खूबसूरती बढ़ाती हैं। इयररिंग्स का इस्तेमाल आप रोजाना पहनने के साथ-साथ किसी खास फंक्शन के लिए भी कर सकती हैं। इसका डिज़ाइन इस बात पर निर्भर करता है कि आप इसे किस अवसर पर पहन सकते हैं। तो आज के कलेक्शन में हमने हर तरह के डिजाइन शामिल किए हैं। जिससे आप दोनों मौकों के लिए एक अच्छा डिज़ाइन चुन सकेंगे।
स्टड हूप इयररिंग्स (Stud Hoop Earrings)
आपने ईयररिंग्स के कई डिजाइन देखे होंगे लेकिन ये ईयररिंग्स बहुत ही बेहतरीन तरीके से डिजाइन किए गए हैं। इन ईयररिंग्स में नेट डिजाइन है और सोने के मोती भी डाले गए हैं जो काफी आकर्षक हैं।
ये भी पढे- Kurta Pant Design : फ़ैन्सी और मॉडर्न लूक देंगे ये ट्रेंडी कुर्ता पैंट, देखे डिज़ाइन
पत्ती हूप इयररिंग्स (Leaf Hoop Earrings)
ये सोने की बालियां खूबसूरती से तैयार की गई हैं। इयररिंग्स को पत्ती के आकार में डिजाइन किया गया है जो काफी खूबसूरत है। अगर आप लंबे डिजाइन में हूप इयररिंग्स पहनना चाहती हैं तो यह एक बेहतरीन डिजाइन है।
सर्पिल हूप इयररिंग्स (Spiral Hoop Earrings)
ये बलिया काफी फैंसी है. इन ईयररिंग्स को किसी भी आउटफिट के साथ पहना जा सकता है। यह बलिया स्प्रिंग रोल डिजाइन में बनाया गया है जो काफी आकर्षक है।
ताज़ा अपडेट पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़े
- हमारे WhatsApp channel को फॉलो कीजिए
- Link – https://www.whatsapp.com/channel/0029VaAItH5545umrQhoif0m