क्या खरीदें चिकनकारीकुर्ती साड़ीलंहगासोने के जेवरमेकअप फुटवियर Trends

Gown Designs : सगाई और रिसेप्शन पार्टियों में दुल्हनों को पहनने के लिए बेस्ट है ये गाउन

By Shabana Parveen

Published on:

Gown Designs

Gown Designs : पिछले कुछ सालों में इंडियन गाउन का क्रेज काफी बढ़ गया है। जब भी किसी लड़की की सगाई या शादी होती है तो वह अपने किसी फंक्शन में इंडियन गाउन जरूर पहनती है। खासकर सगाई और रिसेप्शन पार्टियों में आप अक्सर दुल्हनों को भारतीय गाउन में देखेंगे। इसकी खूबसूरती का एक मुख्य कारण! भारतीय गाउन देखने में जितने खूबसूरत होते हैं, पहनने में उतने ही आरामदायक और रखरखाव में भी आसान होते हैं। इसलिए आज हम आपके लिए इंडियन गाउन के कुछ खास चुनिंदा डिजाइन लेकर आए हैं, जो आपको भी खूबसूरत दिखाएंगे।

Sparkling Gold Gown Designs

Gown Designs : सगाई और रिसेप्शन पार्टियों में दुल्हनों को पहनने के लिए बेस्ट है ये गाउन

सोने की सुनहरी चमक हर पहनावे में जान डाल देती है। इस गोल्डन गाउन को पहनने के लिए आपको किसी खास मौके की जरूरत पड़ेगी।

Embroidered Red Indian Gown Designs

Gown Designs : सगाई और रिसेप्शन पार्टियों में दुल्हनों को पहनने के लिए बेस्ट है ये गाउन

लाल रंग और अद्भुत कढ़ाई का सुंदर संयोजन। आमतौर पर गाउन का वजन थोड़ा भारी होता है लेकिन अगर आपको इस तरह का कढ़ाई वाला गाउन पसंद है तो आपको ज्यादा वजन उठाने की जरूरत नहीं है।

One Shoulder Cape Gown

Gown Designs : सगाई और रिसेप्शन पार्टियों में दुल्हनों को पहनने के लिए बेस्ट है ये गाउन

बेहतरीन शिल्प कौशल और आधुनिक डिजाइन का संयोजन मंत्रमुग्ध कर देने वाला है। बस उस पर एक हीरे का हार पहन लो और हर काम के लिए तैयार हो जाओ।

ये भी पढे – Summer Kurti : रोजाना या किसी खास मौके पर पहनने के लिए बेस्ट है ये कुर्ती, देखे कलेक्शन

ताज़ा अपडेट पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़े

Shabana Parveen

मैं शबाना परवीन हूँ, पेशे से लाइफस्‍टाइल पत्रकार हूं। पत्रकारिता का मुझे कई साल का अनुभव हो चुका है। मुझे करियर, एजुकेशन, बॉलीवुड, सोसाइटी और विमेंस इंस्पिरेशन के साथ ट्रेंडिंग न्यूज पर लिखने में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। इन विषयों गहन अध्ययन और इस विषयों के जनकरों से चर्चा कर आप तक सही जानकारी पहुंचा पाती हूं। मैं बतौर संपादक urjanchaltiger.in से जुड़ी हुई हूँ। मै अपनी टीम के साथ आपको हरपल अप-टू-डेट रहने और अपकी लाइफस्‍टाइल को स्‍टाइलिश बनाने के टिप्स बताती रहूँगी। बॉलीवुड, फैशन ब्‍यूटी, ट्रेंडिंग टॉपिक से जुड़ी ताज़ा अपडेट के लिए हमसे जुड़े रहिए। मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in

Leave a Comment