क्या खरीदें चिकनकारीकुर्ती साड़ीलंहगासोने के जेवरमेकअप फुटवियर Trends

Gold Pendant Design : गले मे पहनने के लिए बेस्ट है ये गोल्ड पेंडेंट, देखे डिज़ाइन

By Shabana Parveen

Published on:

Gold Pendant Design : पेंडेंट आभूषण का एक बहुत ही उपयोगी टुकड़ा है। यह खासकर उन महिलाओं के लिए है जिन्हें भारी गहने पहनने में परेशानी होती है। भारी आभूषण केवल विशेष अवसरों पर ही पहने जा सकते हैं। लेकिन अगर आपके पास एक अच्छा पेंडेंट है, तो आप इसे हर दिन अपने काम के दौरान, खरीदारी करते समय या लगभग हर समय पहन सकते हैं। हीरे और सोने से बने पेंडेंट बहुत खूबसूरत लगते हैं।

लॉर्ड कृष्ण गोल्ड पेंडेंट (Lord Krishna Gold Pendant)

Gold Pendant Design : गले मे पहनने के लिए बेस्ट है ये गोल्ड पेंडेंट, देखे डिज़ाइन

इस पेंडेंट में मोर की आकृति को बहुत ही खूबसूरती से उकेरा गया है। सोने से बने इस मोर को सजाने के लिए बेहद आकर्षक हीरों का इस्तेमाल किया गया है। पेंडेंट के शीर्ष पर ब्लू रंग का रत्न इसकी सुंदरता को बढ़ाता है।

ट्री शेप गोल्ड पेंडेंट (Tree Shape Gold Pendant)

Gold Pendant Design : गले मे पहनने के लिए बेस्ट है ये गोल्ड पेंडेंट, देखे डिज़ाइन

पेड़ के डिजाईन से से सजाए गए इस पेंडेंट का डिज़ाइन अनोखा है। गोल आकार के इस पेंडेंट में आपको शानदार डिजाईन देखने को मिलेगा। इसे आप रोजाना भी पहन सकती है।

पर्ल गोल्ड पेंडेंट (Pearl Gold Pendant)

Gold Pendant Design : गले मे पहनने के लिए बेस्ट है ये गोल्ड पेंडेंट, देखे डिज़ाइन

अगर आप सिंपल और स्टाइलिश पेंडेंट पहनना चाहती हैं तो यह डिजाइन आपके लिए बेस्ट है। इसमें आपको ढेर सारे हीरे जड़े हुए मिलेंगे। इसके पेंडेंट में लगे हीरे और निचे लटक रही सफ़ेद मोती इसकी खूबसूरती में चार चाँद लगा रहा है। इसे पंछी का भी डिजाईन बना हुआ है।

फूल पेंडेंट गोल्ड डिजाइन (Floral Pendant Gold Design)

Gold Pendant Design : गले मे पहनने के लिए बेस्ट है ये गोल्ड पेंडेंट, देखे डिज़ाइन

आपके गले में खूबसूरत और आकर्षक सुनहरा फूल किसी का भी ध्यान खींच लेगा। यह लॉकेट पेंडेंट बहुत ही आकर्षक तरीके से बनाया गया है। यह पेंडेंट साड़ी के अलावा आउटफिट के साथ भी खूबसूरत लगेगा।

 

Shabana Parveen

मैं शबाना परवीन हूँ, पेशे से लाइफस्‍टाइल पत्रकार हूं। पत्रकारिता का मुझे कई साल का अनुभव हो चुका है। मुझे करियर, एजुकेशन, बॉलीवुड, सोसाइटी और विमेंस इंस्पिरेशन के साथ ट्रेंडिंग न्यूज पर लिखने में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। इन विषयों गहन अध्ययन और इस विषयों के जनकरों से चर्चा कर आप तक सही जानकारी पहुंचा पाती हूं। मैं बतौर संपादक urjanchaltiger.in से जुड़ी हुई हूँ। मै अपनी टीम के साथ आपको हरपल अप-टू-डेट रहने और अपकी लाइफस्‍टाइल को स्‍टाइलिश बनाने के टिप्स बताती रहूँगी। बॉलीवुड, फैशन ब्‍यूटी, ट्रेंडिंग टॉपिक से जुड़ी ताज़ा अपडेट के लिए हमसे जुड़े रहिए। मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in

Leave a Comment

Trending News