Gold Nath Design : भारतीय परंपरा के अनुसार, नाक की नथ लड़कियों को उनकी शादी के बाद लड़की की माँ उपहार के रूप में देती है, नाक की नथ पहनना शादी की निशानी के रूप में भी देखा जाता है। घर में होने वाली शादियों के लिए सोने के हार से लेकर सोने की अंगूठी तक सोना खरीदा जाता है। ऐसे में लोग लेटेस्ट डिजाइन्स पर ज्यादा ध्यान देना चाहते हैं। आज हम आपको लेटेस्ट गोल्ड नथ डिजाइन दिखाने जा रहे हैं, जो आपको मिनटों में पसंद आ जाएंगे। कहा जाएगा कि ये दिखने में जितनी खूबसूरत लगती है पहनने में भी उतनी ही खूबसूरत लगती है।
कुन्दन नथ डिज़ाइन (Kundan Nath Design)
सोने से बनी यह नथ बेहद खूबसूरत है, अगर आप देखें तो इस पर किया गया कुंदन का काम बेहद आकर्षक लग रहा है।
ये भी पढे – Gold Chain Design : रोजाना पहनने के लिए ट्राई करे ये गोल्ड चेन, आपको देंगे आकर्षक लूक
पेशवाई नथ डिजाइन (Peshwai Nath Design)
महाराष्ट्रीयन नथ अलग होती हैं और जब पेशवाई नथ की बात आती है तो हम सभी को बाजीराव मस्तानी फिल्म में दीपिका और प्रियंका द्वारा पहने गए पेशवाई नथ के डिजाइन याद आते हैं, आप भी देख सकते हैं इस डिजाइन में कोई वजन नहीं है लेकिन यह देखने में बेहद खूबसूरत और आकर्षक लगती है। आप राजशाही जैसा महसूस करते हैं।
नथिया डिजाइन (Nathiya Design)
देखने में बेहद खूबसूरत इस नथ की खूबसूरती में चार चांद लगाने वाले सफेद मोतियों, लाल और हरे मोतियों के अलावा इस डिजाइन के बीच में आपको छोटे-छोटे सफेद मोती लगे हुए मिलेंगे और सोने का काम बहुत ही बारीकी से किया गया है। ये जो देखने में और भी खूबसूरत लगता है।