Gharara Suit : सलवार सूट में ग़रारा सूट की अपनी खास जगह होती है। इन्हें आप किसी भी खास मौके पर पहनने के लिए आसानी से इस्तेमाल कर सकती हैं। जब से फिल्मी सितारों ने ग़रारा सूट पहनना शुरू किया है तब से ग़रारा सूट की मांग दोगुनी हो गई है। आज के आर्टिकल में हम आपको 03 नए स्टाइल के ग़रारा सूट दिखाने जा रहे हैं। इन सूट डिजाइन में आपको न सिर्फ अलग-अलग डिजाइन देखने को मिलेंगे बल्कि यह भी दिखेगा कि कैसे अलग-अलग रंगों का मेल है।
लाल ग़रारा सूट (Red Gharara Suit)
पेश है हम सबके पसंदीदा रंग लाल में यह खूबसूरत ग़रारा सूट। दोस्त की शादी हो या अपनी, इस तरह का सूट पहनें।
सफ़ेद और काला गरारा सूट (White And Black Gharara Suit)
आपको भले ही ब्लैक एंड व्हाइट टीवी देखने का शौक न हो लेकिन ये ब्लैक एंड व्हाइट ग़रारा सूट पहनना आपको जरूर पसंद आएगा। इस डिजाइन में न सिर्फ स्टाइल बल्कि कुर्ती का डिजाइन भी अनोखा है।
काला ग़रारा सूट (Black Garara Suit)
ब्लैक कलर की बोट नेक कुर्ती का यह स्टाइल बेहद आकर्षक लग रहा है। भारतीय कपड़ों को स्टाइलिश तरीके से पहनने का इससे बेहतर तरीका आपको नहीं मिलेगा।
ये भी पढे – Long kurti : गर्मियों मे पहने ये कुर्तियाँ आपको मिलेगा क्लासी लुक
ये भी पढे – Silver Payal : पायल के ये बेहतरीन डिजाइन आपके पैरों को देंगे बेस्ट लुक