आइकॉन स्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा2: द रूल'(Pushpa 2 : The Rule) का पहले सिंगल ‘पुष्पा-पुष्पा’ रिलीज हो गया है। इस गाने का प्रशंसक काफी समय से इंतजार कर रहे थे। रॉकस्टार डीसीपी के लिखे गाने ‘पुष्पा-पुष्पा’ को 6 भाषाओं में रिलीज किया गया है। दरअसल,पहले मेकर्स ने इसका टीजर शेयर किया था और बताया था कि ये गाना 1 मई, 2024 को रिलीज किया जाएगा। तब से फैंस को इस गाने का बेताबी से इंतज़ार था।
‘पुष्पा-पुष्पा’ गाने के लिरिकल वीडियो ने पूरे इंटरनेट पर धमाल मचा दिया है। दर्शक अल्लू अर्जुन के डांस स्टेप्स के दीवाने हो गए हैं। लोग गाने को खूब लाइक एवं शेयर कर रहें हैं। अप भी इस गाने को देखिए और मज़ा लीजिए …
इन 6 भाषाओं में ‘पुष्पा2: द रूल’ का पहले सिंगल ‘पुष्पा-पुष्पा’ हुआ रिलीज
- तेलुगु,
- तमिल,
- हिंदी,
- कन्नड़,
- मलयालम
- और बंगाली भाषाओं में रिलीज हुआ है।
कब रिलीज होगी ‘पुष्पा2: द रूल’ ?
सुकुमार द्वारा निर्देशित ‘पुष्पा2: द रूल’ (Pushpa 2 : The Rule)इस साल 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
फिल्म ‘पुष्पा2: द रूल’ में अल्लू अर्जुन के साथ एक बार फिर रश्मिका मंदाना लीड रोल निभाती नजर आएंगी। इसके अलावा फिल्म में फहाद फासिल भी होंगे।
Also Read :शक्ति शेट्टी के रूप में दहाड़ती दीपिका पादुकोन