Fancy Blouse Design : जब कोई साड़ी डिज़ाइन की जाती है तो उसके साथ अलग-अलग तरह के ब्लाउज पहने जाते हैं। हर कोई अपने ब्रेस्ट, कंधे और गर्दन के साइज को ध्यान में रखकर ब्लाउज बनवाती है। ऐसी कई लड़कियां हैं जो मौजूदा ट्रेंड को ध्यान में रखकर इसे डिजाइन करती हैं। लेकिन कुछ खास साड़ियों के साथ कुछ ही ब्लाउज़ डिज़ाइन ऐसे होते हैं जो अच्छे लगते हैं और पहनने में आसान होते हैं।
इस तरह का ब्लाउज आप किसी टेलर से भी डिजाइन करवा सकती हैं और परफेक्ट लुक पा सकती हैं। तों चलिए आज हम आपको खास साड़ी के लिए दिखाते है बेहद ही खास ब्लाउज डिजाईन
Sequin Embellished Silk Blouse
इस खूबसूरत सेक्विन वर्क ब्लाउज को आप विंटर में पहन सकती है। ये आपको बहुत ही क्लासी और हॉट लुक देगा। इसे आप शादी या पार्टी से लेकर किसी खास मौके पर पहन सकती है।
Red Embellished Blouse
इस रेड कलर के ब्लाउज को आप ब्लैक, ब्लू, रेड और सफ़ेद रंग की साड़ियों के साथ पहन सकती है। इसमें आपको वी नैकलाइन देखने को मिलेगी। ये ब्लाउज बेहद ही खास और डिज़ाइनर है, जो आपको आकर्षक लुक देगी।
Sky blue Net Blouse
ये चमकदार कपड़े से बना ब्लाउज बेहद ही शानदार और आकर्षक है। इसमें वी नेक लाइन बनाकर ऊपर नेट कपड़े से बोटनेक गले का डिजाईन है। इसमें आपको पफ स्लीव देखने को मिलेगा जो इसे और भी डिज़ाइनर और fफैंसी लुक दे रहा है। अगर आपको भी ऐसे पार्टी वियर वाले डिज़ाइनर ब्लाउज चाहिए तों आप इसे ऑनलाइन खरीद सकती है। आप ऐसे डिजाईन वाले ब्लाउज सिलवा भी सकती है।
ये भी पढे – Jhumka Design : मॉडर्न के साथ ट्रेंडी दिखने के लिए ट्राई करे ये झुमका