क्या खरीदें चिकनकारीकुर्ती साड़ीलंहगासोने के जेवरमेकअप फुटवियर Trends

Earring Designs : वेस्टर्न या इंडो वेस्टर्न आउटफिट के साथ ट्राई करे ये ईयररिंग, आपकी खूबसूरती में चार चाँद लगा देंगे

By Shabana Parveen

Updated on:

Earring Designs : वेस्टर्न या इंडो वेस्टर्न आउटफिट के साथ ट्राई करे ये ईयररिंग, आपकी खूबसूरती में चार चाँद लगा देंगे

Earring Designs : वेडिंग ड्रेस के साथ ये लॉन्ग ईयररिंग डिजाइन आपके लुक को और भी आकर्षक बना देंगे। शादियों का सीजन चल रहा है। बेशक आपको किसी न किसी शादी में शामिल होना ही पड़ेगा। ऐसे में कई महिलाएं शादी में ज्यादा सिंपल लुक कैरी करना पसंद नहीं करतीं। हालाँकि, आजकल हल्का मेकअप, हल्के वजन वाले कपड़े और हल्के गहने पहनने का फैशन है। अगर आप भी इस लुक के लिए जा रही हैं तो सबसे पहले अपनी ज्वेलरी का चयन सावधानी से करें। झुमके चुनते समय आपको दो बातें ध्यान में रखनी चाहिए कि वे स्टाइलिश हों और आपके पहनावे के अनुरूप हों। आज हम आपको कुछ ऐसे डिजाइनर इयररिंग्स दिखाएंगे जो आपकी शादी में परफेक्ट लुक देंगे और ज्यादा भारी भी नहीं होंगे।

गोल झुमके

Long Earrings Designs : वेडिंग ड्रेस के साथ लॉन्ग ईयरिंग्स के ये डिजाइन आपके लुक में चार चांद लगा देंगे

आजकल फ्रिंज ईयररिंग्स काफी ट्रेंड में हैं। इस तरह के ईयररिंग्स में आपको काफी वैरायटी मिलेगी। इस तरह के ईयररिंग्स को आप सलवार कमीज, साड़ी और लहंगे के साथ कैरी कर सकती हैं। आपको रंग-बिरंगे इयररिंग्स भी मिलेंगे। ये ईयररिंग्स आपको बाजार में 100 से 250 रुपए तक मिल जाएंगे। गोल चेहरे वाली महिलाओं पर इस तरह के ईयररिंग्स बहुत अच्छे लगते हैं।

फ्रिंज स्टाइल ईयररिंग्स

Long Earrings Collection : लॉन्ग ईयररिंग्स के कुछ लेटेस्ट और शानदार डिजाइन देगा स्टाइलिश और खूबसूरत लुक, देखे कलेक्शन

अगर आप वेस्टर्न या इंडो वेस्टर्न आउटफिट पहनना चाहती हैं तो इसके साथ फ्रिंज स्टाइल ईयररिंग्स कैरी कर सकती हैं। इसमें भी आपको काफी वैरायटी मिलेगी और ढेर सारे रंग भी देखने को मिलेंगे. इस तरह के ईयररिंग्स देखने में भारी लगते हैं लेकिन पहनने में बहुत हल्के होते हैं और कैरी करने में बहुत आसान होते हैं। इन्हें पहनकर आप स्टाइलिश लुक पा सकती हैं।

लटकते झुमके

Earrings Design : ईयररिंग्स के लेटेस्ट डिज़ाइन्स आपको देगा यूनिक और मॉडर्न लुक, देखे कलेक्शन

बाजार में आपको लॉकेट ईयररिंग्स के भी कई डिजाइन मिल जाएंगे। इसमें आपको मोती, जरकन और कुंदन हर तरह के ईयररिंग्स मिलेंगे। इन्हें आप किसी भी एथनिक आउटफिट के साथ कैरी कर सकती हैं। इस तरह के ईयररिंग्स खासतौर पर सलवार कमीज के साथ बहुत अच्छे लगते हैं।

Mangalsutra Design : मंगलसूत्र के लेटेस्ट डिज़ाइन शादीशुदा महिलाओं को देंगे क्लासी लुक

Shabana Parveen

मैं शबाना परवीन हूँ, पेशे से लाइफस्‍टाइल पत्रकार हूं। पत्रकारिता का मुझे कई साल का अनुभव हो चुका है। मुझे करियर, एजुकेशन, बॉलीवुड, सोसाइटी और विमेंस इंस्पिरेशन के साथ ट्रेंडिंग न्यूज पर लिखने में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। इन विषयों गहन अध्ययन और इस विषयों के जनकरों से चर्चा कर आप तक सही जानकारी पहुंचा पाती हूं। मैं बतौर संपादक urjanchaltiger.in से जुड़ी हुई हूँ। मै अपनी टीम के साथ आपको हरपल अप-टू-डेट रहने और अपकी लाइफस्‍टाइल को स्‍टाइलिश बनाने के टिप्स बताती रहूँगी। बॉलीवुड, फैशन ब्‍यूटी, ट्रेंडिंग टॉपिक से जुड़ी ताज़ा अपडेट के लिए हमसे जुड़े रहिए। मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in

Leave a Comment