क्या खरीदें चिकनकारीकुर्ती साड़ीलंहगासोने के जेवरमेकअप फुटवियर Trends

Earring Design : अपने फेस कट के हिसाब से पहनें ईयररिंग्स, देखें बेहतरीन ईयररिंग्स डिजाइन

By Shabana Parveen

Updated on:

Earring Design : अपने फेस कट के हिसाब से पहनें ईयररिंग्स, देखें बेहतरीन ईयररिंग्स डिजाइन

Earring Design : हर लड़की चाहती है कि उसकी शादी का दिन बेहद खास हो। वह उस दिन अपनी जिंदगी का सबसे खूबसूरत दिखना चाहती है। भले ही आपका खास दिन नजदीक आ रहा हो और आप भी इस दिन इतनी खूबसूरत दिखना चाहती हों कि दूल्हे की नजरें आपसे न हटें। तो आपको ऐसा खास लुक देने के लिए हम आपको लेटेस्ट ईयररिंग्स के बारे में बताने जा रहे हैं।

झुमके के बिना दुल्हन का श्रृंगार अधूरा है। ज्यादातर दुल्हनें अपने रंग, स्टाइल और अंदाज के आधार पर झुमके चुनती हैं, लेकिन जो दुल्हन अपने चेहरे के आकार के अनुसार झुमके चुनती है, वह भीड़ में सबसे अलग और सबसे खूबसूरत दिखती है। जानें कि आप उन्हें कैसे चुन सकते हैं।

गोल चेहरों के लिए (Earring Design)

Earring Design : अपने फेस कट के हिसाब से पहनें ईयररिंग्स, देखें बेहतरीन ईयररिंग्स डिजाइन

आप अपने चेहरे को लंबाई देने के लिए लंबे और पतले ड्रॉप इयररिंग्स चुन सकती हैं। ड्रॉप के पास थोड़ा मोड़ वाले आपके लिए ठीक रहेंगे। आपको मोटे झुमके और स्टड से दूर रहना चाहिए।

चौकोर चेहरों के लिए

Earring Design : अपने फेस कट के हिसाब से पहनें ईयररिंग्स, देखें बेहतरीन ईयररिंग्स डिजाइन

यदि आपका चेहरा, माथा और गाल एक जैसे हैं, तो आपका चेहरा चौकोर है। गोल और टियर ड्रॉप इयररिंग्स चौकोर चेहरों के लिए बिल्कुल उपयुक्त हैं। चौकोर चेहरे पर बड़े स्टोन वाले ईयररिंग्स की जगह छोटे स्टोन्स वाले ईयररिंग्स अच्छे लगते हैं।

दिल के आकार के चेहरों के लिए

Earring Design : अपने फेस कट के हिसाब से पहनें ईयररिंग्स, देखें बेहतरीन ईयररिंग्स डिजाइन

दिल के आकार के चेहरे के लिए हमेशा लंबी लाइन और कर्व वाले इयररिंग्स चुनें। इस तरह के ईयररिंग्स दिल के आकार के चेहरे को खूबसूरत और संतुलित बनाते हैं। ऐसे चेहरों पर त्रिकोणीय, अंडाकार और गोल आकार के झुमके भी अच्छे लगते हैं, खासकर उन पर जिनका निचला हिस्सा फैला हुआ और चौड़ा होता है।

ये भी पढ़े – Mangalsutra Design : इस नवरात्रि ट्रेडिशनल लुक के लिए पहनें मंगलसूत्र के ये बेहतरीन डिजाइन

Shabana Parveen

मैं शबाना परवीन हूँ, पेशे से लाइफस्‍टाइल पत्रकार हूं। पत्रकारिता का मुझे कई साल का अनुभव हो चुका है। मुझे करियर, एजुकेशन, बॉलीवुड, सोसाइटी और विमेंस इंस्पिरेशन के साथ ट्रेंडिंग न्यूज पर लिखने में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। इन विषयों गहन अध्ययन और इस विषयों के जनकरों से चर्चा कर आप तक सही जानकारी पहुंचा पाती हूं। मैं बतौर संपादक urjanchaltiger.in से जुड़ी हुई हूँ। मै अपनी टीम के साथ आपको हरपल अप-टू-डेट रहने और अपकी लाइफस्‍टाइल को स्‍टाइलिश बनाने के टिप्स बताती रहूँगी। बॉलीवुड, फैशन ब्‍यूटी, ट्रेंडिंग टॉपिक से जुड़ी ताज़ा अपडेट के लिए हमसे जुड़े रहिए। मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in

Leave a Comment