क्या खरीदें चिकनकारीकुर्ती साड़ीलंहगासोने के जेवरमेकअप फुटवियर Trends

Earring Design : इयररिंग के टेम्पल डिज़ाइन आपको देंगे क्लासी लुक

By Shabana Parveen

Updated on:

Earring Design : इयररिंग के टेम्पल डिज़ाइन आपको देंगे क्लासी लुक

Earring Design : ये ईयररिंग्स के डिजाइन आपके लुक को निखारेंगे और आपको खूबसूरत दिखाएंगे। महिलाओं को सजने-संवरने का बहुत शौक होता है और इसी शौक के कारण उनकी अलमारी न सिर्फ कपड़ों से भरी रहती है बल्कि उनके पास कई तरह की ज्वैलरी का भी कलेक्शन होता है। आमतौर पर जिन महिलाओं को सजना-संवरना पसंद होता है, उनके पास ईयररिंग्स का भी अच्छा कलेक्शन होता है।

बाजार में आपको कई तरह के ईयररिंग्स मिल जाएंगे, लेकिन इन दिनों टेंपल जूलरी काफी लोकप्रिय है। अगर आप भी इस फेस्टिव सीजन में खूबसूरत एथनिक लुक चाहती हैं तो आज हम आपको कुछ टेम्पल डिजाइन वाले ईयररिंग्स की झलक दिखाएंगे, जिन्हें आप अपने ज्वेलरी कलेक्शन में शामिल कर सकती हैं।

टेम्‍पल डिजाइन झुमकी (Temple Design Jhumki)

Earring Design :  इयररिंग के टेम्पल डिज़ाइन आपको देंगे क्लासी लुक

झुमकी का फैशन कोई नई बात नहीं है, लेकिन आज भी महिलाओं में ईयररिंग्स पहनने का जबरदस्त क्रेज है। बाजार में कई तरह के ईयररिंग्स उपलब्ध हैं। लेकिन अगर आप बिल्कुल ट्रेडिशनल दिखने वाले ईयररिंग्स पहनना पसंद करती हैं तो आपको ईयररिंग्स में ट्रेडिशनल डिजाइन्स का चुनाव करना चाहिए।

गोल्‍ड टेम्‍पल इयररिंग डिजाइन (Gold Temple Earring Design)

Earring Design :  इयररिंग के टेम्पल डिज़ाइन आपको देंगे क्लासी लुक

अगर आप गोल्ड टेम्पल ईयररिंग डिजाइन में मोती वर्क, कुंदन वर्क या जरकन वर्क चाहती हैं तो वह भी आपको मिल जाएगा। जबकि अधिकांश झुमकी डिज़ाइन मंदिर की बालियों में देखे जाते हैं, झुमकी के अलावा, आपको लंबे और छोटे झुमके डिज़ाइन में भी मंदिर के रूपांकन मिलेंगे।

टॉप्‍स टेम्‍पल इयररिंग डिजाइन (Tops Temple Earring Design)

Earring Design :  इयररिंग के टेम्पल डिज़ाइन आपको देंगे क्लासी लुक

टेम्पल ईयररिंग्स में आपको टॉप भी मिल जाएंगे। यह आपकी पसंद पर निर्भर करता है कि आप हल्के वजन वाले टॉप डिजाइन को प्राथमिकता देते हैं या भारी वजन वाले टॉप डिजाइन को। मार्केट में आपको हर तरह के टेम्पल ईयररिंग्स मिल जाएंगे। अगर आपको लटकते झुमके पसंद नहीं हैं तो यह आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प है।

ये भी पढ़े – शादी समारोह या रोजमर्रा पहनने के लिए इन नेकलेस को करे ट्राई, जानिए स्टाइलिंग टिप्स

Shabana Parveen

मैं शबाना परवीन हूँ, पेशे से लाइफस्‍टाइल पत्रकार हूं। पत्रकारिता का मुझे कई साल का अनुभव हो चुका है। मुझे करियर, एजुकेशन, बॉलीवुड, सोसाइटी और विमेंस इंस्पिरेशन के साथ ट्रेंडिंग न्यूज पर लिखने में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। इन विषयों गहन अध्ययन और इस विषयों के जनकरों से चर्चा कर आप तक सही जानकारी पहुंचा पाती हूं। मैं बतौर संपादक urjanchaltiger.in से जुड़ी हुई हूँ। मै अपनी टीम के साथ आपको हरपल अप-टू-डेट रहने और अपकी लाइफस्‍टाइल को स्‍टाइलिश बनाने के टिप्स बताती रहूँगी। बॉलीवुड, फैशन ब्‍यूटी, ट्रेंडिंग टॉपिक से जुड़ी ताज़ा अपडेट के लिए हमसे जुड़े रहिए। मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in

1 thought on “Earring Design : इयररिंग के टेम्पल डिज़ाइन आपको देंगे क्लासी लुक”

Leave a Comment