Arvind Kejriwal : दिल्ली शराब नीति घोटाले में गिरफ्तार सीएम अरविंद केजरीवाल को बड़ा झटका लगा है। दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने केजरीवाल को 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इस दौरान केजरीवाल तिहाड़ की सलाखों के पीछे रहेंगे। ईडी ने ही केजरीवाल को न्यायिक हिरासत में भेजने की मांग की थी। ईडी ने कल (1 अप्रैल 2024 ) कोर्ट से केजरीवाल की रिमांड बढ़ाने की मांग नहीं की। दरअसल, केजरीवाल की रिमांड कल (1 अप्रैल 2024 ) खत्म हो गई। जिसके चलते केजरीवाल को फिर से राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया।
शराब घोटाले में 21 मार्च को केजरीवाल को किया था गिरफ्तार
दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में ईडी ने 21 मार्च को सीएम Arvind Kejriwal को गिरफ्तार किया था। इससे पहले ईडी ने सीएम हाउस पहुंचकर केजरीवाल से करीब दो घंटे तक जांच और पूछताछ की थी। ईडी अब केजरीवाल को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। गौरतलब है कि इस मामले में केजरीवाल के अलावा पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया, राज्यसभा सांसद संजय सिंह और संचार प्रभारी विजय नायर को गिरफ्तार किया जा चुका है। ये तीनों तिहाड़ जेल में बंद हैं।
ईडी की डिमांड पर कोर्ट ने केजरीवाल को दो बार भेजा रिमांड पर
शराब घोटाले में गिरफ्तारी के बाद 22 मार्च को जब ईडी ने केजरीवाल को कोर्ट में पेश किया तो ईडी ने 10 दिन की रिमांड मांगी थी। लेकिन कोर्ट ने केजरीवाल को 28 मार्च तक छह दिन की रिमांड पर भेज दिया था। इसके बाद 28 मार्च को रिमांड खत्म होने के दिन जब केजरीवाल को दोबारा कोर्ट में पेश किया गया तो ईडी ने 7 दिन की रिमांड की मांग की। लेकिन कोर्ट ने केजरीवाल को दूसरी बार 1 अप्रैल तक 4 दिन की रिमांड पर भेज दिया।
केजरीवाल जांच में सहयोग नहीं कर रहे
आज केजरीवाल को कोर्ट के सामने पेश करते हुए ईडी के सामने पेश हुए एएसजी एसवी राजू ने कहा कि केजरीवाल जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं। रिमांड के दौरान केजरीवाल का आचरण सहयोगात्मक नहीं रहा और वह गोलमोल जवाब देते रहे। एएसजी एसवी राजू ने कोर्ट से कहा कि हम इस वक्त केजरीवाल की रिमांड नहीं मांग रहे हैं। हमने केजरीवाल को न्यायिक हिरासत में भेजने की मांग की है। लेकिन भविष्य में हमें केजरीवाल को रिमांड पर लेने की जरूरत पड़ सकती है। इसलिए हम आगे भी केजरीवाल की रिमांड की मांग कर सकते हैं।
प्रधानमंत्री जो भी कर रहे हैं, वह ठीक नहीं कर रहे हैं
आज कोर्ट में पेशी के दौरान Arvind Kejriwal ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला बोला है। केजरीवाल ने कहा, प्रधानमंत्री जो भी कर रहे हैं, वह ठीक नहीं कर रहे हैं। ये देश के लिए अच्छा नहीं है।
केजरीवाल ने जेल में ये चीजें रखने की इजाजत मांगी
आपको बता दें कि जेल में न्यायिक हिरासत में रहने के दौरान अरविंद केजरीवाल ने कुछ चीजें अपने पास रखने की इजाजत मांगी है। केजरीवाल ने अदालत से अनुरोध किया है कि उन्हें विशेष आहार और दवा का पालन करने, किताबें ले जाने और धार्मिक पदक पहनने की अनुमति दी जाए। केजरीवाल ने मुख्य रूप से तीन पुस्तकों भगवद गीता, रामायण और हाउ प्राइम मिनिस्टर्स डिसाइड को न्यायिक हिरासत में रखने की मांग की है।
शराब घोटाले के मुख्य साजिशकर्ता अरविंद केजरीवाल हैं – ईडी
शराब घोटाले को लेकर ईडी ने दावा किया है कि दिल्ली शराब नीति के निर्माण और कार्यान्वयन में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ है। केंद्रीय जांच एजेंसी ने हाल ही में कोर्ट में अपने बयान के दौरान दावा किया था कि इस मामले में अरविंद केजरीवाल मुख्य साजिशकर्ता हैं। वे तो सरगना हैं। ईडी ने कहा था कि दिल्ली शराब नीति घोटाले से कमाए गए पैसे का इस्तेमाल गोवा चुनाव में भी किया गया था। गोवा चुनाव के लिए हवाला के जरिए करीब 45 करोड़ रुपये पहुंचाए गए थे। इसके अलावा केजरीवाल और आम आदमी पार्टी ने शराब घोटाले के पैसे का इस्तेमाल दूसरे कामों में किया है।
केजरीवाल के लिए होगी जेल की बंदिशें
ईडी में रिमांड के दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के लिए तीन आदेश जारी किए। जिसकी जानकारी केजरीवाल के मंत्रियों ने दी। लेकिन अब जब केजरीवाल न्यायिक हिरासत में जेल पहुंच गए हैं तो उन पर जेल नियम लागू होंगे। जेल की बंदिशों का असर केजरीवाल पर भी पड़ेगा। जेल नियमों के मुताबिक केजरीवाल को हर वक्त निगरानी में रहना होगा। कोई अतिरिक्त सुविधाएं उपलब्ध नहीं होंगी। किसी भी फाइल पर हस्ताक्षर नहीं कर सकते। आदेश जारी नहीं किये जा सकते। एक बार में सिर्फ तीन लोगों को ही केजरीवाल से मिलने की इजाजत होगी। बैठक के दौरान बीच में लोहे की जाली रहेगी। दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक केजरीवाल बैरक बंद रहेंगे। 12:30 बजे के बाद कोई बैठक नहीं होगी। लोग और वकील वहां शाम 4:00 बजे मिल सकते हैं।
ये भी पढे – आतिशी मार्लेना को मिला बीजेपी में शामिल होने का ऑफर, शामिल नहीं होने पर मुझे ईडी गिरफ्तार कर लेगी
1 thought on “15 अप्रैल तक तिहाड़ जेल में रहेंगे दिल्ली के सीएम, जांच में सहयोग नहीं कर रहे केजरीवाल”