सिंगरौली जिले के सरई में जन सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि विपक्षी दल की सरकार के समय प्रदेश में बेटे-बेटियों के लिंगानुपात में बड़ा अंतर था। लेकिन हमारी सरकार में लाड़ली बेटी जन्म से ही लखपति हो, इसकी शुरुआत मध्यप्रदेश से हुई।
18 वर्ष पूरी करने वाली बेटियों को मिलेगी एक लाख रुपए से अधिक राशि
जब बेटियाँ 18 वर्ष की उम्र पूरी करेंगी, तो उन्हें सरकार एक-एक लाख रुपए से अधिक की राशि देगी। राज्य सरकार लाड़ली बहनों और स्व-सहायता समूहों की महिलाओं को और अधिक सशक्त करने के लिए कार्य कर रही है। पहले प्रदेश की प्रति व्यक्ति आय मात्र 11 हजार थी, लेकिन अब हमारी सरकार के प्रयासों से यह 1 लाख 52 हजार रुपए हो गई है।
दिवाली के बाद बहनों को मिलेगा 1500 रुपए महीना
उन्होंने यह भी कहा कि लाड़ली बहनों को 1250 रूपये तो मिल ही रही है लेकिन रक्षाबंधन से पहले सभी पात्र बहनों को 250 रुपए की अतिरिक्त राशि शगुन के रूप दी जाएगी। वहीं दीपावली के बाद हम सभी लाड़ली बहनों को हर माह 1500 रुपए महीना देंगे। उन्होंने यह भी कहा कि बहन-बेटियों के हाथ में पैसा रहे तो घर ठीक से चलता है।