दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता के खिलाफ एक वकील ने जिला जज के यहां शिकायत दर्ज कराई है। उन पर आरोप है कि उन्होंने अरविंद केजरीवाल से जुड़े कोर्ट केस को सोशल मीडिया पर शेयर किया था। शिकायत में उस घटना का जिक्र है जिसमें केजरीवाल को 28 मार्च को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया था। कथित शराब नीति घोटाले में केजरीवाल इस समय तिहाड़ जेल में न्यायिक हिरासत में हैं।
सुनीता केजरीवाल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने वाले वकील का नाम वैभव सिंह है। उन्होंने दावा किया कि अरविंद केजरीवाल पर अदालत की सुनवाई की रिकॉर्डिंग बिना अनुमति के की गई थी और इसे सुनीता और अन्य नेताओं ने सोशल मीडिया पर साझा किया था। वैभव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को कानूनी नोटिस भी भेजा और उनसे इस मामले से संबंधित अदालती कार्यवाही के वीडियो को हटाने के लिए कहा। उन्होंने सुनीता और अन्य नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
In a recent development, Delhi High Court lawyer, Advocate Vaibhav Singh, has lodged a complaint against Sunita Kejriwal, wife of Delhi's CM, Arvind Kejriwal, for unauthorised circulation of video/audio recordings of court proceedings. The complaint pertains to the proceedings of… pic.twitter.com/AipLa2L3m0
— Mirror Now (@MirrorNow) April 5, 2024
ये भी पढे – कांग्रेस के ‘गौरव’अब भाजपा के हुए ! Lok Sabha Election 2024
ये भी पढे – संजय निरुपम ने कहा, आप ‘जय श्री राम’ से अर्थ निकाल सकते हैं।
1 thought on “सुनीता केजरीवाल पर मंडरा रहे हैं संकट के बादल, सुनीता के खिलाफ शिकायत दर्ज!”