Choker Necklace Set : आज का ये आर्टिकल उन महिलाओं के लिए बेस्ट खास होने वाला है जिनके घर में या फिर किसी करीबी के यहाँ शादी होने वाली है। आज के इस आर्टिकल हम चोकर नेकलेस का शानदार कलेक्शन लेकर आये है। महिलाओं का चोकर सेट किसी भी विशेष अवसर पर पहनने के लिए उपयुक्त है। इन्हें आप इंडियन और वेस्टर्न ड्रेस के साथ पहनकर किसी भी पार्टी में अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेर सकती हैं। इन नेकलेस का सेट बेहद खूबसूरत और देखने में आकर्षक है। आपको कंप्लीट लुक देने के लिए मैचिंग ईयररिंग्स भी उपलब्ध हैं।
आप इन्हें शादी या पार्टी में मैचिंग साड़ी के साथ पहनकर अपनी खूबसूरती को और भी बढ़ा सकती हैं। आकर्षक होने के साथ-साथ महिलाओं के लिए ये चोकर्स कीमत में भी किफायती हैं। इन्हें दुल्हन को उपहार में दिया जा सकता है। यहाँ दिखाए गए चोकर नेकलेस ट्रेडिशनल ऑउटफिट के अलावा वेस्टर्न ऑउटफिट के साथ भी पहने जा सकते है। ये हर तरह के पोशाक के साथ खूबसूरत लुक देंगे।
American Diamond Studed Pink Choker Necklace Set
पिंक कलर का ये खूबसूरत नेकलेस सेट आपकी खूबसूरती में चार चाँद लगा देगा। इसे आप ऑनलाइन खरीद सकती है। अगर आपके घर में या फिर आपके किसी करीबी के यहां किसी की शादी होने वाली है तो आप वह शादी के फंक्शन में ऐसे शानदार डिजाईन वाले चोकर नेकलेस सेट पहन कर जा सकती है। इसमें आपको मैचिंग इयररिंग्स भी मिल रहे है। इसे आप ट्रेडिशनल ऑउटफिट के साथ पहन सकती है।
White Finish Zircon
नेकलेस हमारा पूरा लुक बदल देता है। इसलिए आपको अपने ज्वेलरी कलेक्शन में अलग-अलग डिजाइन के नेकलेस जरूर शामिल करने चाहिए। इस नेकलेस को आप भारी कढ़ाई वाली साड़ी के साथ पहन सकती हैं। यह नेकलेस डिजाइन आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देगा। ऐसे डिजाईन वाले नेकलेस सेट आपको ऑनलाइन आसानी से मिल जायेंगे।
White Finish Zircon Necklace Set
अगर अपनी अभी – अभी नई शादी हुई है तो आप अपने लिए ऐसे खूबसूरत डिजाईन वाले चोकर नेकलेस सेट खरीद सकती है। स्टोन स्टड ये नेकलेस सेट रेड साड़ी के साथ बहुत ही खूबसूरत लगेगा। इसके साथ आपको इयररिंग भी मिल रहा है। इसे आप पार्टी फंक्शन में पहन कर जा सकती है। आप इसे किसी अपने किसी करीबी को भी गिफ्ट कर सकती है।
Emerald Choker Necklace Set
ग्रीन और वाइट स्टोन स्टड वाला ये चोकर नेकलेस सेट बहुत ही खूबसूरत और शानदार है। एमराल्ड ज्वेलरी सेट बहुत ही खूबसूरत है। इसमें आपको शानदार इयररिंग भी मिल रहा है। इसे आप बाजार से या फिर ऑनलाइन खरीद सकती है। इसे आप साड़ी, लहंगा और सूट के साथ पहन सकती है। इसका डिजाइन इतना खूबसूरत है की इसे आप किसी भी तरह के फंक्शन में पहन कर जा सकती है। इस नेकलेस की खास बात ये है की इसे आप हर तरह के पोशाक के साथ पहन सकती है।
Stone Necklace Set
स्टोन स्टड ये चोकर नेकलेस सेट किसी को उपहार देने के लिए बहुत ही अच्छा है। इसमें आपको इयररिंग भी मिल रहा है। इसे आप साड़ी, लहंगा और सूट के साथ पहन सकती है। अगर आपके घर में किसी की शादी होने वाली है तो आप शादी के फंक्शन में ऐसे शानदार डिजाईन वाले चोकर नेकलेस सेट पहन सकती है। पिंक कलर का ये चोकर नेकलेस सेट आपकी खूबसूरती में चार चाँद लगा देगी। इसे आप किसी अपने करीबी को उपहार में भी दें सकती है।
ये भी पढे – Dress For Summer Wear : गर्मियों मे कम्फर्ट के लिए महिलायें ट्राई करे ये ड्रेस