Chanderi Silk Saree : चंदेरी साड़ियाँ रेशम, चंदेरी कॉटन और रेशम कॉटन से बनी होती हैं। मध्य प्रदेश की चंदेरी की ये साड़ियां न सिर्फ हमारे देश में बल्कि पूरी दुनिया में मशहूर हैं। इसका प्रयोग सिर्फ साड़ी के तौर पर ही नहीं बल्कि एक परंपरा के तौर पर भी किया जाता है। हाथ से बुनकरों द्वारा बनाई गई इस साड़ी में आपको खूबसूरती के साथ-साथ ऐतिहासिक विरासत का सबूत भी मिलेगा। तो चलिए आज देखते हैं चंदेरी साड़ियों का ये खूबसूरत कलेक्शन।
Pista Green Chanderi Silk Saree
यह साड़ी डिज़ाइन त्योहार पर पहनने या शादी की पोशाक के संग्रह के लिए एक बेहतरीन डिज़ाइन है। इस तरह की साड़ी रंगीन धागों को बुनकर बनाई जाती है। इस साड़ी के साथ आपको पिस्ता ग्रीन ब्लाउज भी मिलेगा।
Red Chanderi Saree
अगर आपको किसी इवेंट के लिए साड़ी चुननी है और कुछ समझ नहीं आ रहा है तो आंखें बंद करके इस साड़ी का चयन करें। इस साड़ी में कलर से लेकर डिजाइन तक सब कुछ परफेक्ट है।
Border Work Blue Chanderi Saree
यह खूबसूरत साड़ी आसमानी नीले रंग से मेल खाते रंग में बनाई गई है। जैसे-जैसे सेक्विन वर्क साड़ी का चलन जारी है, वैसे-वैसे गोल्ड प्रिंट का चलन भी शुरू हो गया है। इस साड़ी को दोनों तरफ गोल्डन प्रिंट वाले खूबसूरत बॉर्डर से सजाया गया है। डिज़ाइनर ब्लाउज के साथ यह साड़ी बेहद खूबसूरत लगती है।
ये भी पढे – Necklace Design : शादियों मे पहनकर जाने के लिए परफेक्ट है ये नेकलेस, देखे डिजाइन
ये भी पढे – Sui Dhaga Earrings : ट्रेंड मे चल रहे है ये सुई धागा इयररिंग, देखे डिज़ाइन