Chandbali Earrings : अभी कुछ दिन बाद होली का त्योहार है॥ इस दिन आप अपने कानो मे पहनने के लिए चाँदबाली इयररिंग की तलाश मे है तो आज मैं आपको चांदबाली ईयररिंग्स का नया डिजाइन दिखाने वाली हूँ। यदि कानों में चांदबाली ईयररिंग्स पहने हैं तो उसके बाद कोई अन्य आभूषण नहीं पहनना चाहिए। चाहे सूट हो या साड़ी, ये चांद बालियां दोनों ही आउटफिट के साथ खूब जचेंगी। इस कलेक्शन में आपको सोने, मोती और स्टोन में चांदबाली स्टड इयररिंग्स मिलेंगे। तो चलिए बिना देर किए आपको दिखाते हैं चांदबाली ईयररिंग्स के नए डिजाइन-
फैंसी सोने की चांदबाली ईयररिंग्स (Fancy Gold Chandbali Earrings)
इस एक ईयररिंग में आपको प्लेन गोल्ड और मेश वर्क दोनों डिज़ाइन का कॉम्बिनेशन देखने को मिलेगा। स्टोन और इनेमल डिज़ाइन का इतना स्टाइलिश कॉम्बिनेशन आपको कहीं और नहीं मिलेगा।
मंदिर डिजाइन चांदबाली ईयररिंग्स (Temple Design Chandbali Earrings)
पारंपरिक आभूषण आपके पारंपरिक लुक को पूरा करते हैं। इन खूबसूरत चांदनी बालियों में आपको मोर की आकृति भी मिलेगी। सफ़ेद मोती और रंग-बिरंगे कुन्दन इसकी खूबसूरती बढ़ाते हैं।
पॉलिश चांदबाली ईयररिंग्स (Polished Chandbali Earrings)
यह एक खूबसूरत सोने की बाली और छोटी लंबाई वाली बालियां है। इन ईयररिंग्स पर आप सोने की पॉलिश देख सकते हैं, जो सालों तक इसकी चमक बरकरार रखेगी।
ये भी पढे – Best 5 Mangalsutra Design : ट्रेंडी और परफेक्ट लुक के लिए मंगलसूत्र के 5 बेहतरीन डिजाइन, देखें कीमत