MP Nursing College Scam : मध्य प्रदेश फर्जी नर्सिंग घोटाला मामले में गिरफ्तार आरोपियों की रिमांड अवधि बुधवार को खत्म हो गई, जिसके बाद विशेष सीबीआई अदालत ने नौ आरोपियों को जेल भेज दिया। जबकि चार आरोपियों की एहतियातन हिरासत अवधि 1 जून तक बढ़ा दी गई। इधर, वकील ने आरोपी के लिए जमानत याचिका दायर की है, जिस पर शुक्रवार को सुनवाई होगी। कांग्रेस नेता रवि परमार भी शुक्रवार को जमानत याचिका पर आपत्ति दाखिल करेंगे।
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश नर्सिंग धोखाधड़ी मामले में सीबीआई ने मंगलवार को नौ आरोपियों को रिमांड मिलने के बाद विशेष अदालत में पेश किया। अदालत ने नौ आरोपियों को जेल भेज दिया, जबकि चार आरोपियों -राहुल राज, ओम गोस्वामी, रवि भदौरिया और जुगल किशोर शर्मा को 1 जून तक सीबीआई रिमांड पर भेज दिया गया। इधर आरोपी प्रीति तिलकवार, सचिन जैन ने जमानत याचिका दायर की है। इस पर शुक्रवार को सुनवाई होगी।