Salman Khan : बॉलीवुड स्टार सलमान खान के घर पर हुई फायरिंग मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने दोनों शूटरों को गिरफ्तार कर लिया है। मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। ये गिरफ्तारी गुजरात के भुज में हुई। सलमान खान के घर पर हुई फायरिंग के बाद पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश कर रही थी। उन्होंने सोमवार की रात बड़ी सफलता मिली है।
आपको बता दें कि एक आरोपी की पहचान हरियाणा के गुरुग्राम निवासी विशाल उर्फ कालू के रूप में हुई। इस मामले को लेकर एसटीएफ विशाल के घर भी पहुंची थी। उस दौरान उनकी मां और बहन से पूछताछ की गई थी। विशाल डेढ़ साल से अपराध जगत में सक्रिय था। वह स्क्रैप मेटल कारोबार से जुड़े कारोबारी सचिन उर्फ गोदा की हत्या मामले में भी आरोपी रहा है। वह गैंगस्टर रोहित गोदारा का शूटर बताया जा रहा है।
इस सनसनीखेज वारदात के बाद आरोपियों का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था। जिसमें एक अपराधी मोटरसाइकिल के पीछे बैठकर गोली चलाता नजर आ रहा है। इसके साथ ही दोनों आरोपियों के चेहरे भी दुनिया के सामने आ गए। अब पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे इस बर्खास्तगी मामले से जुड़े राज उगलवाने की कोशिश कर रही है।
सलमान खान के घर पर फायरिंग का वीडियो आया सामने। pic.twitter.com/S7lzEFlfVG
— Deepak Pandey (@deepakpandeynn) April 14, 2024
ये भी पढ़े – भ्रामक विज्ञापन मामले में बाबा रामदेव को मिलेगी राहत या सजा, आज होगी सुनवाई
ये भी पढ़े – Lok Sabha Election 2024 : बसपा ने जारी की 11 उम्मीदवारों की सूची, देखें किसे कहां से मिली जिम्मेदारी
1 thought on “सलमान खान के घर फायरिंग करने वाले दोनों आरोपी को पुलिस ने धरदबोचा”