Blouse Designs : सर्दियों के साथ ही शादियों का मौसम भी शुरू हो जाता है। ऐसे में ख़ुद को सर्दी से बचाने और स्टाइलिश दिखने के लिए आप यहां दिए गए कुछ फुल स्लीव्स ब्लाउज डिजाइंस ट्राई कर सकती हैं। जो आपको ठंड से तो बचाएंगे ही, साथ ही शादियों व पार्टियों में आपके लुक और स्टाइल में भी कमी नहीं आने देंगे।
Blouse Designs :–
Full Sleeves Boat Neck Blouse Design
full sleeves high neck blouse with embroidery
collar neck full sleeve blouse
Puff Style Full Sleeves Blouse
यहां दिए गए डिफरेंट स्टाइल के फुल स्लीव्स ब्लाउज डिजाइंस को आप अपनी साड़ी के साथ स्टाइल कर शादियों व पार्टियों में चार चांद लगा सकती हैं।
फुल स्लीव्स बोट नेक ब्लाउज डिजाइन । Full Sleeves Boat Neck Blouse Design
ऐश्वर्या राय की फुल स्लीव्स बोट नेक ब्लाउज डिजाइन शादी व पार्टी के लिए बिल्कुल परफेक्ट है। यह आपको ठंड में भी राहत देगी।
एंब्रॉयडरी वाली फुल स्लीव्स हाई नेक ब्लाउज । full sleeves high neck blouse with embroidery
दीपिका पादुकोण की तरह आप भी एंब्रॉयडरी वाली फुल स्लीव्स हाई नेक ब्लाउज को किसी भी सिंपल साड़ी के साथ स्टाइल कर सकती हैं।
कॉलर नेक फुल स्लीव ब्लाउज। collar neck full sleeve blouse
सर्दियों के लिए सोनम कपूर के इस कॉलर नेक फुल स्लीव ब्लाउज से आप इंस्पिरेशन ले सकती हैं यह आप को ठंड से बचाने के साथ-साथ आप के स्टाइल में ग्लैमर का तड़का भी लगाएंगे।
पफ स्टाइल फुल स्लीव्स ब्लाउज । Puff Style Full Sleeves Blouse
बिपाशा बसु का पफ स्टाइल फुल स्लीव्स ब्लाउज को अपनी साड़ी के साथ स्टाइल कर आप डिफरेंट लुक पा सकती हैं।