क्या खरीदें चिकनकारीकुर्ती साड़ीलंहगासोने के जेवरमेकअप फुटवियर Trends

Blouse Designs : अप्सरा सी सुन्दर दिखना है तो पहने यह स्टाइलिश फुल स्लीव्स ब्लाउज़।

By Shabana Parveen

Published on:

Blouse Designs

Blouse Designs : सर्दियों के साथ ही शादियों का मौसम भी शुरू हो जाता है। ऐसे में ख़ुद को सर्दी से बचाने और स्टाइलिश दिखने के लिए आप यहां दिए गए कुछ फुल स्लीव्स ब्लाउज डिजाइंस ट्राई कर सकती हैं। जो आपको ठंड से तो बचाएंगे ही, साथ ही शादियों व पार्टियों में आपके लुक और स्टाइल में भी कमी नहीं आने देंगे।

Blouse Designs :

  • Full Sleeves Boat Neck Blouse Design

  • full sleeves high neck blouse with embroidery

  • collar neck full sleeve blouse

  • Puff Style Full Sleeves Blouse

यहां दिए गए डिफरेंट स्टाइल के फुल स्लीव्स ब्लाउज डिजाइंस को आप अपनी साड़ी के साथ स्टाइल कर शादियों व पार्टियों में चार चांद लगा सकती हैं।

Blouse Designs : अप्सरा सी सुन्दर दिखना है तो पहने यह स्टाइलिश फुल स्लीव्स ब्लाउज़।

फुल स्लीव्स बोट नेक ब्लाउज डिजाइन Full Sleeves Boat Neck Blouse Design

ऐश्वर्या राय की फुल स्लीव्स बोट नेक ब्लाउज डिजाइन शादी व पार्टी के लिए बिल्कुल परफेक्ट है। यह आपको ठंड में भी राहत देगी।

Blouse Designs : अप्सरा सी सुन्दर दिखना है तो पहने यह स्टाइलिश फुल स्लीव्स ब्लाउज़।

एंब्रॉयडरी वाली फुल स्लीव्स हाई नेक ब्लाउज full sleeves high neck blouse with embroidery

दीपिका पादुकोण की तरह आप भी एंब्रॉयडरी वाली फुल स्लीव्स हाई नेक ब्लाउज को किसी भी सिंपल साड़ी के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

Blouse Designs : अप्सरा सी सुन्दर दिखना है तो पहने यह स्टाइलिश फुल स्लीव्स ब्लाउज़।

कॉलर नेक फुल स्लीव ब्लाउज collar neck full sleeve blouse

सर्दियों के लिए सोनम कपूर के इस कॉलर नेक फुल स्लीव ब्लाउज से आप इंस्पिरेशन ले सकती हैं यह आप को ठंड से बचाने के साथ-साथ आप के स्टाइल में ग्लैमर का तड़का भी लगाएंगे।

विपाशा वासू

पफ स्टाइल फुल स्लीव्स ब्लाउज Puff Style Full Sleeves Blouse

बिपाशा बसु का पफ स्टाइल फुल स्लीव्स ब्लाउज को अपनी साड़ी के साथ स्टाइल कर आप डिफरेंट लुक पा सकती हैं।

 

Shabana Parveen

मैं शबाना परवीन हूँ, पेशे से लाइफस्‍टाइल पत्रकार हूं। पत्रकारिता का मुझे कई साल का अनुभव हो चुका है। मुझे करियर, एजुकेशन, बॉलीवुड, सोसाइटी और विमेंस इंस्पिरेशन के साथ ट्रेंडिंग न्यूज पर लिखने में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। इन विषयों गहन अध्ययन और इस विषयों के जनकरों से चर्चा कर आप तक सही जानकारी पहुंचा पाती हूं। मैं बतौर संपादक urjanchaltiger.in से जुड़ी हुई हूँ। मै अपनी टीम के साथ आपको हरपल अप-टू-डेट रहने और अपकी लाइफस्‍टाइल को स्‍टाइलिश बनाने के टिप्स बताती रहूँगी। बॉलीवुड, फैशन ब्‍यूटी, ट्रेंडिंग टॉपिक से जुड़ी ताज़ा अपडेट के लिए हमसे जुड़े रहिए। मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in

Leave a Comment