Blouse Design : किसी भी भारतीय महिला की अलमारी का एक प्रमुख हिस्सा ब्लाउज होता है क्योंकि कपड़ों का सबसे बहुमुखी टुकड़ा ब्लाउज होता होता है। त्योहारी सीजन के दौरान साड़ी हो, लहंगा हो, हाई-वेस्ट पटियाला पैंट हो या अन्य पारंपरिक परिधान, ब्लाउज सबसे भरोसेमंद परिधान हैं। स्टेटमेंट प्रिंट से लेकर सूक्ष्म कढ़ाई, क्लासिक कटआउट से लेकर जीवंत रंगों तक, आधुनिक महिलाओं के लिए ब्लाउज़ डिज़ाइन बेस्ट है। इसी बात का ध्यान रखते हुए आज हम आपके लिए कुछ बेहतरीन डिज़ाइन दिखाने वाले है जो आपको पसंद आयेंगे।
Red Embroidered Saree Blouse
ब्लाउज के ये खुबसूरत डिज़ाइन आपको जरुर पसंद आयेंगे। इसमें आपको मिरर वर्क का शानदार कारीगरी देखने को मिलेगा। अप चाहे तो इसे मैचिंग साड़ी के साथ ट्राई कर सकती है।
Black Sequinned Net Saree Blouse
ब्लैक कलर की ये नेट ब्लाउज जो देखने में बेहद खुबसूरत है । इसको पहनने के बाद आपको कम्फर्ट के साथ क्लासी लुक का एहसास होगा। आप इसे शादी फंक्शन में ट्राई कर सकती है।
Embroidered Shoulder Strap Mirror Work Saree Blouse
इस ब्लाउज को आप वेस्टर्न वियर के साथ ट्राई कर सकती है। ये आपकी खूबसूरती में चार चाँद लगा देंगे। इसको पहनने के बाद हर कोई आपकी तारीफ़ करेंगा।