Blouse Design : साड़ी को आकर्षक बनाने में ब्लाउज सबसे बड़ी भूमिका निभाता है। अगर साड़ी सिंपल है तो आप ब्लाउज को डिजाइनर बनाकर साड़ी को आकर्षक बना सकती हैं। अगर आप सादे कपड़े से कला करना चाहते हैं तो पैच वर्क एक अच्छा विकल्प है। इसे आप सिर्फ ब्लाउज के सामने ही नहीं बल्कि पीछे भी इस्तेमाल कर सकती हैं। आज हम आपके लिए नए 03 डिजाइन के पैच वर्क ब्लाउज लेकर आए हैं जो काफी खूबसूरत हैं।
लीफ शेप बैक ब्लाउज़ डिजाइन (Leaf Shape Back Design)
प्लेन साड़ी को आकर्षक बनाने के लिए यहां लीफ शेप बैक डिजाइन का इस्तेमाल किया गया है। हरे रंग के इस ब्लाउज के गले में बैंगनी रंग का बॉर्डर है। अगर आप ब्लाउज में कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं तो यह डिजाइन बना सकती हैं।
ये भी पढे-Gold Kada Design : चूड़ियों के शानदार डिजाइन जो आपके हर लुक के साथ मैच करेंगे, देखे डिज़ाइन
पैच वर्क ब्लाउज (Patch Work Blouse Design)
आपने कई कलर कॉम्बिनेशन देखे होंगे लेकिन गुलाबी और पीले रंग की बात ही कुछ अलग है। यह बनारसी पैच वर्क ब्लाउज बेहद खूबसूरती से डिजाइन किया गया है। ब्लाउज के निचले हिस्से में लंबी प्लीट्स और पीले बटन हैं। इसे आप प्लेन और हैवी दोनों तरह की साड़ियों के साथ पहन सकती हैं।
ये भी पढे –जरूरी खबर! इस बार 10 तारीख को नहीं आएंगे लाड़ली बहनों के खाते में 10वीं किस्त का पैसा, देखे अपडेट
पीकॉक पैच वर्क ब्लाउज (Peacock Patch Work Blouse)
आपने ब्लाउज़ पर कई तरह के पैच वर्क देखे होंगे लेकिन इससे ज़्यादा खूबसूरत चीज़ कभी नहीं देखी होगी। गोल्डन ब्लाउज में मोर पैच वर्क है जो बेहद खूबसूरत है। यह ब्लाउज आपकी प्लेन साड़ी को बेहद आकर्षक और डिजाइनर लुक देगा।