Blouse Back Design : साड़ी को खूबसूरत बनाने में सबसे बड़ा योगदान ब्लाउज का होता है। ब्लाउज़ बनवाते समय सबसे बड़ा सवाल यह होता है कि पीछे का डिज़ाइन कैसा रखा जाए? लेकिन अभी इस बारे में सोचने की जरूरत नहीं है। क्योंकि आज हम आपके लिए ब्लैक कलर में बेहद खूबसूरत बैक डिजाइन लेकर आए हैं। ये डिज़ाइन काले रंग में अच्छे लगते हैं लेकिन आप इन्हें किसी अन्य रंग का उपयोग करके भी बना सकते हैं। तो चलिये आपको दिखाते है ब्लाउज़ के कुछ बेहतरीन और मॉडर्न डिज़ाइन-
Black Latest Blouse Back Design
यह काले रंग का ब्लाउज उन महिलाओं के लिए है जो अपने ब्लाउज का गला ज्यादा गहरा रखना पसंद नहीं करतीं। इस ब्लाउज में व्हाइट और गोल्डन कलर की लाइनिंग बनी हुई है। ब्लाउज पर सुनहरे रंग का घोड़े का काम है जो ब्लाउज को बाकियों से अलग दिखाने में मदद करेगा।
Dark Leaf Blouse Back Design
ग्रीन कलर का यह ब्लाउज डीप लीफ पैटर्न में डिजाइन किया गया है। ब्लाउज में गोल्डन कलर का फ्लोरल वर्क है, इसलिए इसे सभी गोल्ड वर्क वाली साड़ियों के साथ पहना जा सकता है।
Embroidered Blouse Back Design
यह पिंक ब्लाउज फ़ैन्सी होने के संग ही डिज़ाइनर भी है। ब्लाउज का गला हार्ट शेप में बनाया है और त्रीभूजाकर शेप में मल्टीकलर का एंब्रॉयडरी वर्क किया गया है जो इसे काफी आकर्षित बना रहा है। यदि आप इसे सिम्पल साड़ी पर पहनते हैं तो यह आपकी साड़ी को काफ़ी सुंदर लूक दे सकता है।
ये भी पढे – Party Wear Gown : पार्टियों में पहनने के लिए बेस्ट और लेटेस्ट डिजाइन के गाउन