MP News : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव आज यानि रविवार 10 मार्च को ग्वालियर पहुंचे। ग्वालियर एयरपोर्ट पर उद्घाटन कार्यक्रम के मंच से सीएम मोहन यादव ने मज़दूरों के लिए पांच बड़ी घोषणा की हैं।
- अकुशल श्रमिकों का वेतन 1,625 रुपये से बढ़ाकर 11,450 रुपये प्रति माह किया जाएगा।
- अर्ध-कुशल श्रमिकों का वेतन 1,764 रुपये से बढ़कर 12,446 रुपये
- कृषि श्रमिकों का वेतन 1,396 रुपये से बढ़कर 9,160 रुपये प्रति माह हो जाएगा।
- गिग श्रमिकों को संबल योजना में शामिल किया जायेगा।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज ग्वालियर में आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता कर मजदूर भाई – बहनों के हित में की बड़ी घोषणाएं…
➡️अकुशल श्रमिकों की मजदूरी होगी ₹11,450
➡️अर्धकुशल श्रमिकों की मजदूरी होगी ₹12,446
➡️खेतिहर मजदूरों की मजदूरी बढ़कर होगी ₹9,160
➡️ पार्ट टाइम मजदूरी… pic.twitter.com/HOfIkGY4uk— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) March 10, 2024
सीएम मोहन यादव ने कहा कि 50 फीसदी कीमत पर इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने पर श्रमिकों को 40 हजार रु की सहायता दी जायेगी। इसके अलावा मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मंच से कहा कि विकलांगता या मृत्यु की स्थिति में पहले एक लाख रुपये की सहायता दी जाती थी। अब हमारी सरकार ने घोषणा की है कि वह ऐसे श्रमिकों को 4 लाख रुपये देगी।
बड़ी घोषणा ! Sambal Yojana के तहत 30,591 श्रमिकों के खाते में 678 करोड़ रुपये ट्रांसफर
घोषणा से पहले मुख्यमंत्री ने जनकल्याण (संबल 2.0) योजना के तहत 30,591 श्रमिक परिवारों के खातों में 678 करोड़ रुपये की राशि सिंगल क्लिक से ट्रांसफर की। उन्होंने 256 विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया।
ये भी पढे – IAS Transfer : मध्य प्रदेश मे बड़ा फेरबदल, 14 IAS अधिकारियों का हुआ तबादला, देखे लिस्ट