क्या खरीदें चिकनकारीकुर्ती साड़ीलंहगासोने के जेवरमेकअप फुटवियर Trends

Best Kurti Design : गर्मियों में ऑफिस पहनकर जाने के लिए बेस्ट है ये डिजाइन्स

By Shabana Parveen

Published on:

Best Kurti Design : मल्टीकलर लगभग सभी महिलाओं को पसंद होता है। हालांकि मल्टीकलर में अलग-अलग शेड्स होते हैं। महिलाएं अपनी स्किन टोन के हिसाब से मल्टीकलर ड्रेस का चुनाव करती हैं। महिलाओं को हर रोज नए-नए डिजाइन की कुर्तियां पहनना बहुत पसंद होता है और इसके लिए वे कई बाजारों में जाती हैं तो आज हम आपको मल्टीकलर की कुर्तियों के कुछ सिंपल डिजाइन दिखाने जा रहे हैं। जो बेहद किफायती हैं और जिन्हें आप हर दिन पहनकर कमाल दिख सकती हैं।

ट्यूनिक स्टाइल शॉर्ट कुर्ती (Tunic Style Short Kurti)

Best Kurti Design : गर्मियों में कॉलेज पहनकर जाने के लिए बेस्ट है ये डिजाइन्स

इस तरह की शॉर्ट कुर्ती स्टाइल इन दिनों काफी पॉपुलर हो रही है। इस तरह की कुर्ती को आप घर से लेकर ऑफिस तक हर रोज पहन सकती हैं साथ ही इस कुर्ती को किसी भी छोटे फंक्शन के लिए पहन सकती हैं।

ए-लाइन कुर्ती (A-Line Kurti)

Best Kurti Design : गर्मियों में कॉलेज पहनकर जाने के लिए बेस्ट है ये डिजाइन्स

इस तरह की कुर्ती को आप ड्रेस के तौर पर भी पहन सकती हैं। आस्तीन के लिए एक गाँठ-शैली का डिज़ाइन चुना गया था। इस तरह के डिजाइन काफी ट्रेंडी और इंडो-वेस्टर्न लगते हैं।

लॉन्ग जैकेट के साथ अनारकली कुर्ती (Anarkali Kurti With Long Jacket)

Best Kurti Design : गर्मियों में कॉलेज पहनकर जाने के लिए बेस्ट है ये डिजाइन्स

अगर आप कुछ यूनिक ट्राई करना चाहती हैं तो इस तरह की कुर्ती ट्राई कर सकती हैं। आप इसके साथ सिल्वर ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं। आप चांदी के गहनों में क्वीन नेकलेस चुन सकती हैं। ऐसी कुर्ती को आप टेलर की मदद से सिल सकती हैं। ऐसी रेडीमेड कुर्ती खरीदने पर आपको अच्छी कीमत मिल जाएगी। लेकिन अगर आप इसे खुद कस्टमाइज करते हैं।

ये भी पढ़े – Ring Collection : अंगूठी के शानदार कलेक्शन आपको देंगे बेस्ट लूक

Shabana Parveen

मैं शबाना परवीन हूँ, पेशे से लाइफस्‍टाइल पत्रकार हूं। पत्रकारिता का मुझे कई साल का अनुभव हो चुका है। मुझे करियर, एजुकेशन, बॉलीवुड, सोसाइटी और विमेंस इंस्पिरेशन के साथ ट्रेंडिंग न्यूज पर लिखने में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। इन विषयों गहन अध्ययन और इस विषयों के जनकरों से चर्चा कर आप तक सही जानकारी पहुंचा पाती हूं। मैं बतौर संपादक urjanchaltiger.in से जुड़ी हुई हूँ। मै अपनी टीम के साथ आपको हरपल अप-टू-डेट रहने और अपकी लाइफस्‍टाइल को स्‍टाइलिश बनाने के टिप्स बताती रहूँगी। बॉलीवुड, फैशन ब्‍यूटी, ट्रेंडिंग टॉपिक से जुड़ी ताज़ा अपडेट के लिए हमसे जुड़े रहिए। मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in

Leave a Comment