Best Earrings Design : शादी की तैयारियां बहुत खास होती हैं। ऐसा करने के लिए हम कई बाज़ार तलाशते हैं। अगर शादी के बाद की बात करें तो इसमें भी कई तरह की रस्में होती हैं। इसके अलावा नई नवेली दुल्हन को सजना-संवरना भी पसंद होता है और इसके लिए जरूरी है कि आप पहले से ही कुछ तैयारियां कर लें ताकि अंत में आपको सामान खरीदने के लिए जल्दबाजी न करनी पड़े। इसलिए आज हम आपको कुछ ईयररिंग्स के डिजाइन दिखाने जा रहे हैं जो आपके लगभग सभी आउटफिट्स के साथ आसानी से मैच हो जाएंगे। इससे आपको अपडेट रहने में भी मदद मिलेगी।
Classic Drop Earrings
अगर आप कहीं शादी या पार्टी में जाने की तैयारी कर रह है और आप ट्रेडिशनल ऑउटफिट पहनने वाली है तो आप उसके साथ ये खूबसूरत झुमका इयररिंग स्टाइल करें। इसे आपको शानदार लुक देगा। इसमें आपको बहुत ही खूबसूरत पर्ल लगे हुए नजर आएंगे।
Floral Drop Earrings
ब्लू कलर का ये स्टोन वर्क इयररिंग बहुत ही खूबसूरत और शानदार है। ये आपके ट्रेडिशनल और मॉडर्न दोनों तरह के ऑउटफिट के साथ खूबसूरत लगेगा। इसका डिजाईन इतना आकर्षक है की इसे देखते ही आपको इसे खरीदने के मन कर दिया होगा। आप इसे ऑनलाइन खरीद सकती है।
Oxidised Pearls Chandbalis Earrings
खूबसूरत रेड और वाइट पर्ल वाला ये इयररिंग आपके ट्रेडिशनल और वेस्टर्न दोनों तरह के ऑउटफिट के साथ खूबसूरत लगेगा। इसे आप पार्टी वियर ऑउटफिट के साथ स्टाइल कर सकती है। ये बहुत ही खूबसूरत और आकर्षक है। इसे आप ऑनलाइन खरीद सकती है।
ये भी पढे – Kurta Palazzo Set : इस मौसम ट्राई करे कुर्ता को प्लाजों के साथ, देखे डिज़ाइन