Adani Group : देश के अरबपतियों में दूसरे नंबर पर मौजूद गौतम अडानी को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। हिंडनबर्ग रिसर्च द्वारा शेयर हेरफेर के आरोपों के बाद पिछले साल समूह की कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट आई। अब अडानी ग्रुप की छह कंपनियों को सेबी से कारण बताओ नोटिस मिला है। नोटिस में कंपनियों से पूंजी बाजार में लिस्टिंग नियमों के उल्लंघन पर सवाल उठाए गए हैं। सेबी के मुताबिक, संबंधित पक्ष लेनदेन के उल्लंघन के लिए कंपनियों को नोटिस भेजा गया है।
इन कंपनियों को मिला नोटिस
Adani Group की जिन कंपनियों को नोटिस मिला है उनमें :-
- Adani Enterprises,
- Adani Ports and Special Economic Zone,
- Adani Power,
- Adani Energy Solutions,
- Adani Wilmar
- Adani Total Gas
ये भी पढे – Nothing Phone (2a) को 19,650 रुपये के छूट के साथ खरीदने का शानदार मौका
1 thought on “Adani Group के लिए बुरी ख़बर, SEBI ने अडानी की 6 कंपनियों को भेजा कारण बताओ नोटिस”