क्या खरीदें चिकनकारीकुर्ती साड़ीलंहगासोने के जेवरमेकअप फुटवियर Trends

Arvind Kejriwal ने जवाबी पत्र मे कहा ईडी के चारों गवाह बीजेपी से जुड़े

By News Desk

Published on:

Arvind Kejriwal

दिल्ली शराब घोटाला मामले में जेल में बंद सीएम Arvind Kejriwal ने आज सुप्रीम कोर्ट में ईडी के आरोपों पर अपना जवाब दाखिल किया। कोर्ट में दाखिल जवाब पत्र के मुताबिक उन्होंने कहा कि ईडी के चारों गवाह बीजेपी से जुड़े हैं।

Arvind Kejriwal ने जवाबी पत्र में कहा कि बीजेपी लोकसभा उम्मीदवार श्रीनिवासन रेड्डी, शराब घोटाले में बीजेपी को 60 करोड़ रुपये का चंदा देने वाले शरथ रेड्डी, गोवा में बीजेपी के वरिष्ठ नेता और सीएम प्रमोद सांवत के करीबी सत्य विजय का समर्थन करती है। सीएम सांवत का अभियान ईडी ने गवाह के तौर पर पेश किया। इन चारों के बयानों के आधार पर ही मुझे गिरफ्तार किया गया।

ये भी पढे – तारक मेहता… के सोढ़ी हुए लापता, तलाश मे जुटी पुलिस

Leave a Comment